कमरे में कैद किया, नहीं देते खाना पानी
- टेक्निकल इंस्टीट्यूट के संचालक पर लगाया आरोप
- विदेश कमाने गए युवकों के फैमिली मेंबर्स ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार GORAKHPUR: विदेश में कमाने के गए युवकों को कमरे में बंद कर दिया गया है। उनको खाना-पानी नहीं दिया जा रहा है। पासपोर्ट वीजा छीन लिया गया है। युवकों की वापसी के संबंध में बात करने पर एजेंट्स जानमाल की धमकी दे रहे हैं। मंडल भर के चार युवकों के पैरेंट्स ने यह पीड़ा अफसरों को सुनाई। डीएम, एसएसपी, डीआईजी, आईजी और सांसद महंत योगी आदित्यनाथ को पत्र देकर युवकों की सकुशल वापसी की मांग की है। 80-80 हजार लेकर भेजा विदेशयुवकों के फैमिली मेंबर्स ने बताया कि विदेश भेजने के लिए 80-80 हजार रुपये की वसूली गई। चरगांवा स्थित आदित्य टेक्निकल इंस्टीट्यूट जॉब ट्रेनिंग एंड ट्रेड टेस्ट सेंटर से जुड़े पंकज और हैदर ने सारा इंतजाम किया। दुबई पहुंचने के बाद उनको कोई नौकरी नहीं दी गई। सभी युवकों को एक कमरे में कैद कर दिया गया। उन्हें खाना पानी भी नहीं दिया जा रहा है।
दुबई में फंसे हैं ये युवकमहराजगंज जिले के घुघली एरिया के चौमुखा निवासी राजेश्वर और अवधेश यादव, सहजनवां एरिया के कोड़री कला निवासी दिनेश निषाद, इसी क्षेत्र के छोटकी कैली निवासी मोहित सहित फ्0 लोग दुबाई में फंसे हैं। इन लोगों के घर वापसी के लिए पैरेंट्स काफी परेशान हैं। लोगों ने पुलिस अफसरों से एजेंट्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की गुहार लगाई है।
चार दिनों में लौट आएंगे घर टेक्निकल इंस्टीट्यूट से जुड़े पंकज ने बताया कि यूनियन बनाकर युवकों ने स्ट्राइक कर दिया। क्भ् दिनों से लगातार चल रही स्ट्राइक की वजह से उनको काम से हटा दिया गया। युवकों से बात की गई तो उन लोगों ने काम करने से इंकार कर दिया। दुबई में मौजूद हमारे लोगों ने युवकों से मुलाकात की है। इंडियन एबेंसी के थ्रू युवकों के वापसी का प्रबंध किया जा रहा है। इस मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फर्जीवाड़ा करने वाले किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। दिलीप कुमार, एसएसपी तीन से चार दिनों में युवक अपने घर लौट आएंगे। इस संबंध में बातचीत चल रही है। युवकों ने यूनियन बनाकर नौकरी छोड़ दी है। पंकज, आरोपी एजेंट