- विभाग ने अतिक्रमणकारियों को किया चिन्हित, हटाया जाएगा अतिक्रमण

- कब्जे को लेकर एक रिटायर टीचर की हो चुकी है हत्या

SAHJANWA: गोरखपुर-सहजनवां क्षेत्र में पीडब्लूडी की भूमि पर हुए कब्जे को लेकर अब जाकर विभाग की नींद खुली है। अधिकारियों ने 19 लोगों को चिन्हित किया है जिन्होंने विभाग की जमीन पर मकान बनवा लिया है। इन मकानों पर पेंट से चिह्न लगाते हुए अधिकारियों ने चेतावनी दी कि वे खुद अपने मकान हटा लें वरना विभाग गिरा देगा। विभाग की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में खलबली मची है।

मकानों पर पेंट से मार्क किया

सहजनवां थाना क्षेत्र के जोगियाकोल में पीडब्ल्यूडी की जमीन में कई लोगों ने मकान बनवा लिया है। गुरुवार को विभाग के अपर अभियन्ता केशव प्रसाद, राधेश्याम आदि की टीम पहुंची। टीम ने जोगियाकोल चौराहे पर पहुंचकर विभाग की जमीन में बने मकानों पर पेंट से मार्क किया। विभाग के जगने से अतिक्रमणकारियों में खलबली मच गई है।

ये हैं अतिक्रमणकारी

जोगियाकोल में विभाग की जमीन में अतिक्रमण करने वालों में बासमती, उमापति सिंह, कपिलदेव सिंह, जोखन, पूर्णवासी शर्मा, बलिराम सिंह, रामदीन, तोलई शर्मा, सन्तोष शर्मा, नारद मुनि, गोव‌र्द्धन, गया सिंह, ओम प्रकाश, रामपलट, मुक्तेश्वर आदि शामिल हैं। अधिकारियों ने इनके मकानों पर पेंट से मार्क लगाया और चेतावनी दी कि अतिक्रमण नहीं हटाया तो गिरा दिया जाएगा।

कब्जे के लिए खूनी संघर्ष

पीडब्लूडी अपनी ही जमीन को लेकर वर्षो तक सोता रहा। वहीं लोगों में इस जमीन पर कब्जे को लेकर होड़ मची रही। यहां तक कि इसके लिए गोलियां चलीं और खून-खराबा भी हुआ। 9 अप्रैल 2015 को इसी तरह के संघर्ष में रिटायर शिक्षक मूलचन्द्र उपाध्याय की हत्या कर दी गई। मामले में रामदीन मौर्य सहित 8 लोग अभियुक्त बनाए गए जो जेल में हैं। इसी वारदात के बाद विभाग की नींद खुली और कार्रवाई शुरू हुई।

Posted By: Inextlive