स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चौरीचौरा क्षेत्र में सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों घरों तथा कार्यालयों पर ध्वजारोहण किया गया. एसडीएम शिवम सिंह ने तहसील एवं शहीद स्मारक चौरी चौरा ध्वजारोहण कर अमर शहीदों को पुष्प चढ़ा कर नमन किया. वहीं कार्यकर्ताओं संग बाइक रैली निकाल कर शहीद स्मारक पहुंचे बांसगांव संसद कमलेश पासवान क्षेत्रीय विधायक ई.सरवन निषाद चेयरमैन सुनीता गुप्ता व पूर्व चेयरमैन जेपी गुप्ता ने भी शहीद स्मारक पर पुष्प चढ़ा कर शहीदों को नमन किया.


गोरखपुर (ब्यूरो).सेंट्रल एकेडमी चौरी चौरा में आजादी का स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रधानाचार्य संजीव कुमार श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया एवं निदेशक सृंजय कुमार मिश्र के साथ मार्च पास्ट की सलामी ली। वहीं सेंट्रल पब्लिक एकेडमी भाऊपुर चौरी चौरा के चेयरमैन अभिमन्यु कुमार दुबे ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने अनेक प्रकार के मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में प्रशासिका गीता दुबे, प्रिंसिपल रवि पांडेय, सरोज वर्मा, अभिषेक पांडेय, दिनेश शर्मा, मुकेश त्रिपाठी, मनीष पांडेय तथा सभी अध्यापकगण मौजूद रहे। बरटेक्स ग्लोबल स्कूल सरदारनगर के चेयरमैन शैलेंद्र त्रिपाठी एवं प्रधानाचार्य ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। क्षेत्र के पं। श्रीविष्णुदेव त्रिपाठी संस्कृत उच्चतर मा। विद्यालय चौरी पिपरहिया में समाजसेवी राधेश्याम पांडेय व प्रधानाचार्य बेदपति त्रिपाठी ने ध्वजारोहण किया गया।


अमृत महोत्सव के अंतर्गत जीपीएस सेंट्रल एकेडमी जंगल गौरी नंबर झंगहा पर मिष्ठान स्टॉल लगाया गया। इसमें अगल-बगल व व आते जाते राहगीरों को मिष्ठान प्रबंधक लल्लन प्रसाद एडवोकेट एमडी अभिजीत प्रभाकर द्वारा किया। गया। इस अवसर पर उमाशंकर सिंह ,मनोज जयसवाल, विकास, आकाश, अभियाशं ,सोनू चौधरी, मनोज कनौजिया श्रवण भारती,गौतम सिंह आदि सहयोग में रहे।गोला में निकाली गई तिरंगा यात्रा, आकर्षक का केंद्र रहा 75 मीटर का झंडा

उपनगर में स्वतंत्रता दिवस पर दवा विक्रेता संघ, यूनियन बैंक समिति के संयुक्त तत्वावधान में 75 मीटर तिरंगा सम्मान यात्रा निकाल कर मनाया गया। तिरंगा यात्रा लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा। 75 मीटर लंबा तिरंगा सम्मान यात्रा के साथ चल रहे छात्र युवा व कस्बें के लोग उत्साह के साथ दिखे। जिसका जगह -जगह लोगों ने पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया। तिरंगा यात्रा उपनगर के वीएसएवी इंटर कॉलेज के मैदान से शुरू होकर चंद चौराहा, गोशाला, ब्रह्म स्थान, मेन चौक, सराय, बेवरी चौराहा होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर राष्ट्रगान के बाद समाप्त हुई। इस अवसर पर इंद्रबहादुर वर्मा,सत्यब्रत तिवारी,कस्तुरी जायसवाल,चन्द्रशेखर तिवारी,हैदर अली,अमित राय उर्फ टप्पू,अमित दुबे,रजत वर्मा,राज सोनकर,नंदलाल जायसवाल,विशाल जायसवाल,अनिल पांडेय,आशीष जायसवाल,अभय साहू, मौलाना इकबाल मिस्वाही आदि मौजूद रहे। झंगहा में हाथ में तिरंगा लेकर निकली पद यात्रा

झंगहा एरिया में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं पर झंडारोहण किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने मनमोहक झांकी व हाथ मे तिरंगा लेकर पदयात्रा निकाली। गांधी आश्रम झंगहा पर बंकटेश्वर प्रसाद, अखिल भाग्य महाविद्यालय रानापार पर डॉक्टर अखिलानंद राय, अखिल भाग्य चिल्ड्रेन एकेडमी कैथवलिया में जयमल राय पूर्व आचार्य प्राचीन विभाग गोरखपुर विश्वविद्यालय, पंचायत भवन व प्राइमरी पाठशाला झंगहा पर ग्राम प्रधान रामबेलास यादव, पंचायत भवन प्राथमिक पाठशाला जंगल गौरी नंबर एक मे ग्राम प्रधान सुमित कुमार पटेल राजा, पंचायत भवन व प्राइमरी पाठशाला पर ग्राम प्रधान अमहिया अरविंद कुमार सिंह, रामचंद्र यादव इंटर कॉलेज राजधानी ब्रह्मपुर गोरखपुर पर प्रधानाचार्य रामउग्रह यादव, जेपीएस सेंट्रल एकेडमी जंगल गौरी नंबर एक पर प्रबंधक लल्लन प्रसाद एडवोकेट, झंगहा थाना परिसर में थानाध्यक्ष राजेंद्र मित्र, रविकांत संवर्धन संस्थान पर डॉ। रमेश कुमार त्रिपाठी, पंचायत भवन व प्राइमरी पाठशाला लक्ष्मीपुर मे ग्राम प्रधान किरण देवी व चंद्रशेखर यादव, गहिरा पंचायत भवन प्राइमरी पाठशाला पर प्रधान प्रतिनिधि नगीना यादव, न्यू हॉस्पिटल लक्ष्मीपुर झंगहा दुबे टोला पर डॉ। जामिर अंसारी, शहीद श्याम नारायण यादव स्मृति अमृत सरोवर गजाईकोल पर रामप्रीत यादव, एचपी वर्मा नेशनल पब्लिक स्कूल अमहिया पर पूर्व अध्यापक श्याम लाल शर्मा, प्रताप नारायण सिंह जनता इंटर कॉलेज बरही सोनबरसा गोरखपुर पर अमर सिंह अध्यक्ष शिक्षा परिषद बरही ,बाबू राम नरेश सिंह मेमोरियल डिग्री कॉलेज कोना सोनबरसा बरही पर प्राचार्य महेश पति त्रिपाठी, शास्त्री इंटर कॉलेज अमहिया पर पुरुषोत्तम त्रिपाठी, श्यामा मल्ल, बालिका इंटर कॉलेज पर प्रबंधक भगत सिंह, श्यामा मल्ल महाविद्यालय अमहिया पर प्रबंधक विद्यासागर मल्ल ने झंडा रोहण किया।गगहा में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
गगहा एरिया में स्वतंत्रता दिवस पर सरकारी व निजी संस्थानों पर झंडारोहण किया गया। गगहा थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह, सीएचसी पर डॉ। बृजेश कुमार वरनवाल, प्राथमिक विद्यालय पाजूपार में उपनिरीक्षक अनित कुमार राय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय रावतपार गेरुआखोर में प्रमोद कुमार राय, सीएचसी अतायर लालता प्रसाद राय, मुकेश मेमोरियल हास्पिटल पर डॉ। प्रभुनाथ सोनकर, प्राथमिक विद्यालय नवाचक परसिया में प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह, सुमित्रा नर्सिग होम हाटाबाजार पर डॉ। अंगद यादव, युवराज नर्सिग होम हाटाबाजार डॉ। उपेंद्र प्रजापति, किसान ईट भ_ा पर धर्मेंद्र राय, आरपीएस पब्लिक स्कूल गगहा में प्रबंधक मुनेंद्र सिह उर्फ बबलू सिंह, लीलावती सिंह स्मारक इंटर कॉलेज भैसहा में प्रबंधक राधामोहन सिंह, विला कन्सट्रशन एवं शटरिग वर्क अतायर संजीव कुमार राय उर्फ डब्लू राय,आरएल मेमोरियल पब्लिक स्कूल करवल मझगांवा में मुख्तार शाही, चेतना जागृति एकेडमी सोनईचा में प्रबंधक विनय कुमार पांडेय, आरपीडी एकेडमी में सुधाकर तिवारी, प्राथमिक विद्यालय उज्जरपार प्रधान प्रतिनिधी दिनेश यादव, राधिका महाविद्यालय में वीके सिंह, वैभव नर्सिग होम हाटाबाजार डॉ। विक्रम मद्धेशिया, आस्था हेल्थ क्लिनिक मझगावा डॉ। अनिल कुमार, एचएमएस व्रिक्स रावतपार वर्क प्रदीप कुमार शाही ऊर्फ मुन्ना शाही,ब्लूमिक फ्लावर एकेडमी डेमुसा रविंद्र प्रजापति, प्रताप एक्स रे एव हड्डी अस्पताल रावतपार डॉ। प्रताप कुमार गौतम, केडीआरए विद्या निकेतन डिहुलपार में शिव नरायन तिवारी, प्राथमिक विद्यालय राजपुर ग्राम प्रधान अनिल पासवान, विवेक मेडिकल स्टोर एंड क्लिनिक डॉ। आर के भारती, श्री जानकी लाल मेमोरियल चिकित्सालय हाटाबाजार डाक्टर प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, निषाद डेंटल क्लिनिक हाटाबाजार डाक्टर आरएन निषाद, राय ट्रेडर्स अतायर शशिभूषण राय उर्फ मुन्नू राय ने झंडारोहण किया। परिषदीय स्कूलों के मेधावी छात्रों को किया सम्मानित स्वतंत्रता दिवस पर भौवापार चौबे परिवार के लाल वैज्ञानिक व आईआईटी धनबाद के प्रोफेसर डॉ। अनिल कुमार चौबे ने परिषदीय स्कूलों के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया है। उन्होंने अपने गांव के बचपन के स्कूल प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को परिवार के प्रमुख राजेंद्र प्रसाद चौबे के साथ पहुंचे और बच्चों को नकद, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। स्वतंत्रता दिवस पर प्राथमिक विद्यालय भौवापार व जोधपुर में पहुंचकर मेधावी 9 छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया। राजेन्द्र प्रसाद चौबे, खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार पांडेय, चंद्रप्रकाश शुक्ल व स्वयं वैज्ञानिक डॉ। अनिल कुमार चौबे ने बच्चोँ को पुरस्कृत किया। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि इन पुरस्कारों की शुरुआत करने तथा इसकी रूपरेखा बनाने में प्रोफेसर डॉ अनिल कुमार चौबे का सराहनीय कदम है। डॉ। चौबे ने बताया कि यह शुरुआत 2016 से अलग अलग स्थानों पर किया गया है। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी राकेश पांडेय, कंपोजिट विद्यालय भौवापार के प्रधानाध्यापक मार्कँडेय चौरसिया, अनिल चंद, कंपोजिट विद्यालय जोधपुर के प्रधानाध्यापक राम मिलन, उनके सहयोगी अध्यापक, चद्र प्रकाश शुक्ला, भौवापार के ग्राम प्रधान अनूप गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता जयप्रकाश चौबे, उमेश सिंह, अवकाश प्राप्त अध्यापक किशोर मल, जोधपुर के ग्राम प्रधान प्रभुनाथ राजभर, अभिभावक, बहुत सारे गणमान्य लोग तथा दोनो गावों के ग्रामवासी उपस्थित रहे।ग्रामीणों क्षेत्रों में धुम-धाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गयागगहा क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया आर वी एस पब्लिक स्कूल पर प्रबंधक सुनिल शाही,एन डी सी पब्लिक जुनियर हाई स्कूल पर प्रबंधक प्रदीप चन्द,प्राथमिक विद्यालय सरदहा में मनीष त्रिपाठी, प्राथमिक विद्यालय सोनइचा पर मोनिका श्रीवास्तव, प्राथमिक विद्यालय परिहस्थी पर अश्विनी कुमार, प्राथमिक विद्यालय रामकोला पर प्रधान अरविन्द शाही,कमपोजिट विद्यालय सिहाईजपार पर प्रवीण शाही, प्राथमिक विद्यालय गौरपार पर प्रधान सन्तोष सिंह, प्राथमिक विद्यालय उज्जरपार पर रूचि कुमारी,एस पी चिल्ड्रेन एकेडमी पर प्रबंधक सदानंद प्रजापति, प्राथमिक विद्यालय सिहाईजपार पर वेद प्रकाश, ब्लाक संसाधन केंद्र गगहा पर खण्ड शिक्षा अधिकारी मिन्हाज आलम ने,हाटा पंचायत भवन पर प्रधान प्रतिनिधि अंकीत चन्द सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें।गोला में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवसतहसील मुख्यालय पर एसडीएम रोहित कुमार मौर्य, क्षेत्राधिकारी कार्यालय पर सीओ जगत नारायण कन्नौजिया, खंड विकास कार्यालय पर ब्लॉक प्रमुख कुसुमावती देवी कोतवाली पर सीओ जगतनारायण कन्नौजिया व कोतवाल जयनारायण शुक्ला नगर पंचायत कार्यालय पर चेयरमैन लालती देवी व अधिशासी अधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह बीएसएवी पीजी कालेज पर बीडी मिश्रा वीएसएवी आईटीआई व इंटर कॉलेज पर पूर्व प्रमुख डॉ विजयानंद तिवारी, एलपीएम पब्लिक स्कूल पर संरक्षक पुर्व चेयरमैन गिरधारी लाल स्वर्णकार प्रबंधक भागीरथी प्रसाद स्वर्णकार व एम डी अमरनाथ वर्मा व्यापार मंडल कैंप कार्यालय गोला पर बांसगांव व्यापार मंडल के सर्किल जिलाध्यक्ष भागीरथी प्रसाद स्वर्णकार एमसीए पब्लिक स्कूल सुअरज पर पूर्व प्रधान दिनेश सिंह व प्रबंधक प्रदीप सिंह कसौधन, काम्पलेक्स व कैंप कार्यालय पर जिला कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न कसौधन ने ध्वजारोहण किया। गगहा पुलिस ने निकाली तिरंगा रैलीमंगलवार को गगहा पुलिस ने पैदल मार्च करते हुए तिरंगा रैली निकाली। प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस शाम को थाना परिसर से करवल मझगांवा चौराहे से होते हुए करवल माता मंदिर से होते हुए थाना परिसर में पहुंची। रैली में वरिष्ठ उपनिरीक्षक अशोक कुमार यादव, उपनिरीक्षक अनित कुमार राय, राकेश सिंह, सतीश कुमार आदि शामिल रहे। एजेंसी को चोरों ने की खंगालने की कोशिशथाना क्षेत्र के हरदत्तपुर में सोमवार रात बजाज एजेंसी के शोरूम में अज्ञात चोरों द्वारा एक मोबाइल, मॉडम और लगभग 15 हजार रुपये का सामान चुरा लिया गया। मंगलवार को सुबह एजेंसी मालिक को जानकारी होने पर सिकरीगंज पुलिस को सूचना दिया गया। जानकारी के मुताबिक सिकरीगंज इलाके के महुई बुजुर्ग गांव निवासी नीरज कुमार सिंह की सिंह ऑटोमोबाइल्स सिकरीगंज के नाम से हरदत्तपुर में बजाज वाहन की एजेंसी है। मंगलवार सुबह शोरूम खोलकर अंदर जाने पर सामान, जरूरी कागजात व फाइलें बिखरी थीं। नीरज ने बताया कि चोरों ने शोरूम में रखी नई बाइकों में से एक में चाबी लगाकर ले जाने का भी प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए। इस संबंध में थानाध्यक्ष सिकरीगंज दीपक सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।विधायक के आश्वासन पर अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए परिजनसहजनवा थाना क्षेत्र के ग्राम पनिका निवासी धीरज पांडे उर्फ गुड्डू का रविवार को डुमरी इंटर कॉलेज चौराहे पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया था और पोस्टमार्टम के बाद उसके शव को भारी सुरक्षा के बीच दूसरे दिन सोमवार को घरवालों को सौंप दिया । घटना से आक्रोशित परिजनों ने जब अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया, तो प्रशासन के हाथ पांव-फूल गए एसडीएम सहजनवां सुरेश राय एवं सीओ कैंपियरगंज अजय कुमार सिंह के बार-बार आग्रह पर भी बात नहीं बनी। परिजन सरकार व प्रशासन से मृतक की पत्नी के लिए नौकरी व आर्थिक सहायता की मांग करते रहे । उनका कहना था कि यदि पुलिस चौकस होती, तो दो किलोमीटर नजदीक पुलिस सब स्टेशन घघसरा मौजूद है। बावजूद इस तरह की घटना घटित नहीं होती। मान मनोबल के बीच सुबह से शाम और फिर रात हो गई। सूचना पर पहुंचे सहजनवा विधायक प्रदीप शुक्ला मौके पर पहुंचे और सभी को समझा-बुझाकर अंत्येष्टि के लिए राजी किया। दूसरे दिन मंगलवार को मृतक की अंत्येष्टि भारी पुलिस सुरक्षा बल के बीच की गई। सहजनवां विधायक प्रदीप शुक्ला ने बताया कि उन्होंने कहा कि परिजनों द्वारा कोई मांग पत्र नहीं दिया गया है। घटना दुखद है, उनकी जो भी मांगे होंगी हम सरकार के समक्ष रखेंगे और कोशिश करेंगे कि पूरी हो। हर्षिता को विद्यालय ने किया सम्मानित दसवीं कक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली हर्षिता शाही को स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किया गया। सोमवार को आरएल मेमोरियल पब्लिक स्कूल करवल मझगावा में झंडारोहण के प्रबंधक प्रमोद कुमार शाही ने समाजसेवी मुख्तार शाही व सुधाकर तिवारी के हाथों सम्मानित कराया।

Posted By: Inextlive