Gorakhpur News : विकास, निवेश और रोजगार में विश्वास करती है जनता: सीएम योगी
गोरखपुर (ब्यूरो)।उन्होंने कहा कि इसी विश्वास की देन है कि उत्तर प्रदेश को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में करीब 35 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। निवेशकों को सभी ऑनलाइन सुविधाओं व इंसेंटिव के लिए सीएम ऑफिस खुद मॉनिटरिंग करता है। 1071 करोड़ का होगा पेप्सिको प्लांट सीएम योगी शनिवार को गीडा के सेक्टर 27 में पेप्सिको की फ्रेंचाइजी मेसर्स वरुण बेवरेजेज के 1071 करोड़ रुपए के निवेश से लग रहे प्लांट का भूमिपूजन व शिलान्यास करने के बाद यहां आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। सीएम ने कहा, प्रदेश में एक दौर वह भी था जब गुंडे, माफिया कारोबारियों को धमकी देते थे, उनका अपहरण करते थे। आज गुंडे, माफिया की यहां सिट्टी-पिट्टी गुम है। यूपी में अब हर तरह की शानदार कनेक्टिविटी
उत्तर प्रदेश में अब हर तरह की शानदार कनेक्टिविटी है। जब तक यह उद्योग तैयार होगा, तब तक गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे भी पूर्ण हो जाएगा। पूर्वांचल व बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे शुरू हो चुका है। गंगा एक्सप्रेस-वे पर काम जारी है। नेपाल, बिहार, उत्तराखंड, छतीसगढ़, झारखंड तक फोरलेन की कनेक्टिविटी दी जा चुकी है। उन्होंने कहा, 2017 तक यूपी में सिर्फ दो एयरपोर्ट पूर्ण रूप से और दो आंशिक क्रियाशील थे। आज नौ एयरपोर्ट क्रियाशील हैं, 12 पर काम चल रहा है। यूपी जल्द ही पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला राज्य होगा। मेट्रो और रोपवे पर युद्धस्तर पर कार्य हो रहा है।इसी साल शुरू होगा उत्पादन : जयपुरियास्वागत संबोधन में मेसर्स वरुण बेवरेजेज के चेयरमैन रविकांत जयपुरिया ने कहा, गोरखपुर जैसे पवित्र शहर में भूमिपूजन वरुण बेवरेजेज के लिए बढ़ा अवसर है। वरुण बेवरेजेज विश्व मे पेप्सी के लार्जेस्ट मैन्युफैक्चरर में से एक हैं। विश्व में इसका दूसरा स्थान है। देश में वरुण बेवरेजेज के 36 प्लांट और उत्तर प्रदेश में 7 प्लांट संचालित हैं। गोरखपुर में स्थापित हो रहा प्लांट 8वां होगा। उन्होंने बताया कि इस एडवांस टेक्नोलॉजी वाले इस सुपर मेगा प्रोजेक्ट में इसी साल से उत्पादन भी प्रारंभ हो जाएगा। इस प्लांट से 1500 लोगों को रोजगार मिलेगा। यही नहीं यहां दूध की आपूर्ति कर दस हजार ग्रामीण परिवार अपनी आजीविका मजबूत कर सकेंगे। इस मौके पर सांसद रविकिशन, विधायक प्रदीप शुक्ल, विपिन सिंह, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, एमएलसी डॉ। धर्मेंद्र सिंह, सीएम के सलाहकार अवनीश अवस्थी, औद्योगिक एवं अवस्थापना विकास आयुक्त मनोज सिंह, मेदांता मेडिसिटी के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक के डॉ नरेश त्रेहन, डीएम कृष्णा करुणेश, गीडा सीईओ पवन अग्रवाल, राजू जायसवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।