रंग में डाला भंग तो नहीं मना पाएंगे त्योहार
- बांसगांव थाना में होली पर शांति बनाए रखने के लिए पीस कमेटी की बैठक
BANSGAON: होली पर शांति व सौहार्द की अपील के साथ बुधवार को बांसगांव थाना कैम्पस में पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई। थानाध्यक्ष श्यामलाल यादव ने सभी से त्योहार पर शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि ऐसा काम करें कि सभी ठीक से त्योहार मनाएं। यदि किसी ने गुंडई करने की कोशिश की और उसके कारण किसी और का त्योहार खराब हुआ तो उसका भी त्योहार नहीं मनने दिया जाएगा। त्योहार में खलल डालने वाले का त्योहार जेल में मनेगा। डीजे और नशे की मनाहीबैठक में मौजूद क्षेत्र के नवनिर्वाचित व पूर्व ग्राम प्रधानों, बीडीसी सदस्यों और नागरिकों से थानाध्यक्ष ने कहा कि डीजे के साथ जुलूस नहीं निकाले। नशे में कोई मिला तो ठीक नहीं होगा। साथ ही अश्लील गाने और डांस की मनाही रहेगी। कोई अगर इसका उल्लंघन करता पाया गया तो डीजे जब्त कर उसके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष ने कहा कि होली के दौरान किसी पर पेंट, पॉलिश, कीचड़, गोबर आदि न फेंके। इससे शांति व्यवस्था खराब होने की संभावना बढ़ जाती है। इस मौके पर प्रशिक्षु पुलिस उप निरीक्षक सरफराज अहमद, अमेरिका यादव सहित पुलिस के जवान उपस्थित रहे।