धूमधाम से मनाया गया 176वां पवित्रीकरण दिवस
- क्राइस्ट चर्च में एकता और सौभाग्य के रूप में मनाया गया दिवस
GORAKHPUR: डायसिस ऑफ लखनऊ के अंतर्गत आने वाला शास्त्री चौक स्थिति क्राइस्ट चर्च में मंगलवार को 176वां पवित्रीकरण दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर चर्च में आए लोगों ने पवित्र बाइबिल का पाठ किया और बच्चों ने भक्तिमय गीत से लोगों का मनमोह लिया। उपस्थिति लोगों ने विश्व शांति और आपसी सौहार्द के लिए विशेष प्रार्थना भी की। 1841 में स्थापित हुआ था चर्चविशेष प्रार्थना सभा करने के बाद रेव्ह अजीत लारेंस ने बताया कि शास्त्री चौक स्थिति क्राइस्ट चर्च की नींच 1820 में रखी गई थी और 1 मार्च 1841 में बिशप ऑफ कोलकाता ने अभिषेक किया था। तभी से यह दिवस मनाया जा रहा है। मुख्य अतिथि के रूप में महाधर्माध्यक्ष राइट रेव्ह डॉ। पीटर बलदेव अपने परिवार के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्य रूप से रेव्ह डैनियलन सुभान, रेव्ह राजेश जोजफ, रेव्ह डीआर लाल, फादर सीबीचन, डॉ। सपन लारेंस, डॉ। दीपक टूडी, अमर ज्वाय सिंह, मारविन, मैसिन, राज मोहनी, परसिस कुमुद मैशी, अभिषेक रैमसन सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।