सीटी स्कैन सेंटर से बिना जांच लौटे मरीज
- जिला अस्पताल के आरडीसी सेंटर का हाल
- प्रभारी के रिटायर्ड होने के बाद बढ़ी पेशेंट्स की मुश्किलें GORAKHPUR: जिला अस्पताल में सोमवार को सीटी स्कैन ठप रहा। सेंटर से बिना जांच कराए ही मरीज वापस लौट गए। आरडीसी सेंटर के प्रभारी के रिटायर्ड होने की वजह से यह समस्या उत्पन्न हुई है। डॉक्टर न होने से जांच पूरी तरह से ठप हो गई है। इसकी वजह से दूर दराज से आये मरीजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। कोई दूसरा रेडियोलॉजिस्ट नहींसोमवार को जिला अस्पताल का सिटी स्कैन पूरी तरह से बंद रहा। आरडीसी के प्रभारी व रेडियोलॉजिस्ट डॉ। बीपी सिंह के रिटायर्ड होने से यह दिक्कत आ रही है। अस्पताल में डॉ। सिंह के अलावा सीटी स्कैन के लिए ट्रेंड कोई दूसरा रेडियोलॉजिस्ट नहीं है। इसी की नतीजा है कि मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है। जिला अस्पताल में आये दिन 20 से 25 सीटी स्कैने होते है। लेकिन अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने से इसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ा।
शासन से प्रशिक्षित रेडियोलाजिस्ट की मांग की गई हैं जो अभी तक नहीं मिला है। इसकी वजह से समस्याएं हो रही है। तत्काल के लिए व्यवस्था की जा रही है।डॉ। एचआर यादव, एसआईसी