मरीजों को नहीं मिल रही हीटर की गर्मी
मरीजों को नहीं मिल रही हीटर की गर्मी
-फीमेल डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में पेशेंट के लिए नहीं हीटर की व्यवस्था -2013 में मरीजों के लिए खरीदे गए थे 16 रूम हीटर GORAKHPUR: फीमेल डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में भर्ती पेशेंट सर्दी में ठिठुरने को मजबूर हैं। जबकि मरीजों को सर्दी से बचाने के लिए एक साल पहले रूम हीटर खरीदा गया था। जबकि इस सर्दी में मरीजों के लिए न तो रूम हीटर लगाए गए हैं और न ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। ठंड से बचाने की नहीं है व्यवस्थासर्दी में प्रेगनेंट महिला और नवजात बच्चों को स्पेशल केयर की जरूरत होती है। लेकिन फीमेल डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं हैं। हालांकि सर्दी से बचाने के लिए साल ख्0क्फ् में रोगी कल्याण समिति के तहत लगभग क्म् हीटर की खरीदारी की गई थी, लेकिन वह इस समय कहां यूज हो रहे हैं इसकी जानकारी किसी को नहींहै। डिपार्टमेंट के पास न ही रूम हीटर के बारे में कोई ब्योरा है। फीमेल डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में भर्ती होने वाली गर्भवती महिला और डिलीवरी के बाद नवजात की देख-रेख के लिए ठंड से बचाने के लिए जो भी उपकरण है, वह भी काफी समय से खराब है।