पेशेंट की मौत, इलाज में लापरवाही का आरोप
- इमरजेंसी में मचाया हंगामा
GORAKHPUR : डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की इमरजेंसी में संडे इवनिंग एडमिट हुई घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। फैमिली मेंबर्स ने इलाज में लापरवाही का अरोप लगाते हुए जमकर हंगामा मचाया। बाद में किसी तरह से मामला शांत कराया गया। उधर शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस में रखवा दिया गया। सुबह हुआ था एक्सीडेंटमहराजगंज जिले के परतावल निवासी बक्शीर अली की पचास वर्षीय पत्नी शफीकुल निशा संडे मार्निग एक हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई। फैमिली मेंबर्स ने इलाज के लिए उन्हें परतावल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एडमिट कराया, लेकिन हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत के बाद फैमिली मेंबर्स ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा मचाया। इसके बाद किसी तरह से मामला शांत हुआ।
मामले की बारे में जानकारी है। यदि फैमिली मेंबर्स लिखित शिकायत करते हैं तो इमरजेंसी प्रभारी डॉक्टर पर कार्रवाई के साथ स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।
डॉ। एचआर यादव, एसआईसी, जिला अस्पताल