बारिश ने बढ़ाई मरीजों की तादाद
- जिला अस्पताल की ओपीडी में उमड़ रही भीड़
- मरीजों का प्रेशर बढ़ा, एसआईसी ने किया अलर्ट द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : बारिश का असर जिला हास्पिटल की ओपीडी में नजर आने लगा है। बरसात की वजह से पेशेंट्स की तादाद बढ़ गई है। मंडे को ओपीडी में मरीजों की खूब भीड़ उमड़ी रही। पर्ची काउंटर से लेकर डॉक्टर्स के चैंबर्स तक लोग खचाखच भरे हुए थे। पर्ची काउंटर पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि दोपहर साढ़े 12 बजे तक पुरूष काउंटर पर 590, जबकि महिला काउंटर पर 460 मरीजों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। डॉक्टर्स के पास इन दिनों किस तरह के केसेज आ रहे हैं, इसके लिए आई नेक्स्ट ने डॉक्टर्स चैंबर का लाइव ऑपरेशन किया। हर कमरे में भीड़, डॉक्टर पोछते रहे पसीना रूम नंबर फिजीशियन पेशेंट्स(रूटीन) मंडे 5 डॉ। जी चंद्रा और डॉ। सोनू केशरवानी 60 से 90 130 28 डॉ। बीके सुमन, डॉ। डीके चौधरी 100 200 से अधिक29 डॉ। नवीन कुमार और डॉ। विजय 80- 100 160 से अधिक
31 डॉ। एचआर वर्मा 60 से 80 130 से अधिक 32 डॉ। ओपी चौधरी 70 से 115 150 से अधिक 46 डॉ। आरपी प्रसाद 40 से 50 70 से अधिकबारिश होने से कई तरह की बीमारियां बढ़ जाती है। आमतौर पर खानपान में लापरवाही, भीगने और पसीने से त्वचा के रोग पनपते हैं। सावधानी बरत कर इन परेशानियों से बचा जा सकता है।
डॉ। एचआर यादव, एसआईसी