-त्योहारों पर नहीं हुई सड़कों की मरम्मत

- कुछ रोज पहले बैठक में संबंधित अफसरों को पैचिंग कार्य के लिए दिए गए थे निर्देश

GORAKHPUR: दशहरा व मोहर्रम के मद्देनजर पिछले दिनों जिला प्रशासन ने रास्तों की मरम्मत और पैचिंग कार्य के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिए थे। मगर प्रशासन का आदेश महज आदेश तक ही इस सीमित रह गया। अफसरों की उदासीनता के चलते आदेश को दरकिनार कर पैचिंग कार्य नहीं कराया। आलम यह है कि सिविल लाइन के रोड पर बने गड्ढे जिम्मेदारों को मुंह चिढ़ा रहे हैं और लोगों की परेशानी बढ़ा रहे हैं।

नहीं सुधरी सड़क की सूरत

पिछले 15 दिनों से प्रशासन दुर्गा पूजा और मोहर्रम को लेकर तैयारियों में लगा था। डीएम इसको लेकर लगातार बैठक कर रहे थे। बैठकों में पीडब्ल्यूडी और नगर निगम को जुलूस मार्गो को दुरुस्त कराने और गड्ढों को भरने का निर्देश दिया गया। लेकिन जुलूसों का दौर शुरू होने के बाद भी न तो गड्ढे ही भरे जा सके और न ही सड़कों की पैचिंग ही कराई गई। गड्ढे जस के तस बने हुए है और यह जिलाधिकारी के आदेश को ठेंगा दिखा रहे हैं।

दे सकता है हादसे को दावत

महानगर की सड़क की मरम्मत कराने के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जाना था। मार्गो पर बने गड्ढे दुर्घटना को दावत देने के लिए आतुर है। हालांकि इधर कुछ ही सड़कों की पैचिंग का कार्य हुआ है लेकिन अभी भी अधिकांश सड़कों पर गड्ढे बने हुए है। पीडब्ल्यूडी और नगर निगम की उदासीनता साफ दिख रही है। हरिओम नगर मार्ग, शास्त्री मार्ग, पिपराइच मार्ग समेत दर्जन भर मार्ग की स्थिति खराब है।

Posted By: Inextlive