इलेक्ट्रिक बस में सफर से पैसेंजर्स में दिखा उत्साह
गोरखपुर (ब्यूरो)। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार की शाम शास्त्री चौक से इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद गुरुवार को सुबह से सिटी के तय तीन रूटों पर बसों का संचालन शुरू हो गया। पहली बार इलेक्ट्रिक बस में सफर कर रहे लोग उत्साहित नजर आए। शहर में दो महीने पहले ही 15 बसें संचालन के लिए पहुंच गई थी। लेकिन चार्जिंग स्टेशन तैयार नहीं होने की वजह से बसों का संचालन देर से शुरू हो सका। हालांकि इलेक्ट्रिक बस का ट्रायल रन नौ दिसंबर को नगर निगम, परिवहन निगम एवं पीएमआई के जिम्मेदारों की देखरेख में सफलता पूर्वक किया गया था। पैसेंजर्स ने किया बस में सफर गुरुवार को सभी 15 बसों को निर्धारित रूटों पर उतारा दिया गया। इसमें पांच बसें झुंगिया बाजार से एयरपोर्ट, पांच बसें एमएमएमयूटी, पांच बसें महेसरा से नौसढ़ व पांच बसें
मोहरीपुर से एयरपोर्ट रूट पर संचालित की गईं। बसों के संचालन की शुरुआत सुबह साढ़े पांच बजे से हुई। सुबह नौ बजे तक लोगों की संख्या बसों में कम रही, लेकिन इसके बाद बसों में पैसेंजर्स की संख्या बढऩे लगी। जो दिन चढऩे के साथ बढ़ती चली गई। लोगों का कहना था कि महंगे पेट्रोल-डीजल के कारण प्राइवेट वाहन से चलना महंगा साबित हो रहा
था, इलेक्ट्रिक बस सुविधाजनक और सुरक्षित होने के साथ सस्ती भी है। इलेक्ट्रिक बस में सफर करना मेरे लिए खुशी की बात है। पहली बार हाईटेक बस में यात्रा करने का मौका मिला है। बस में बैठकर काफी अच्छा लगा। यह बस प्रदूषण युक्त हैं। अब हम बस में ही सफर करूंगी। उर्मिला सिंह, पैसेंजर सीएम ने गोरखपुराइट्स को इलेक्ट्रिक बस की सौगात दी है। मैं पहले से ही मन बनाया था कि बस चलेगी तो यात्रा करूंगी। यह समय आ गया। ऐसा लग रहा है कि मैं मेट्रो में सफर कर रही हूं। ममता, पैसेंजर हाईटेक सुविधा से लैस इलेक्ट्रिक बस काफी आरामदायक है। यह बस जीपीएस सिस्टम से पूरी तरह से लैस हैं। बस में सेफ यात्रा किया जा सकता है। कंचन सिंह, पैसेंजर कोरोना के समय यात्रा के लिए यह बस सेफ है। जहां ऑटो चालक सवारी भर लेते हैं। अगर मना किया जाए तो विवाद करने या भी बीच रास्ते में उतार देते हैं लेकिन इस बस में ऐसा नहीं है।मोनिका सिंह, पैसेंजर
इलेक्ट्रिक बस में पहली बार बैठकर काफी अच्छा लग रहा है। ये बसें ऑटो रिक्शा का अच्छा विकल्प है। महंगे पेट्रोल-डीजल के कारण प्राइवेट वाहन से चलना महंगा साबित हो रहा
था।अनिकेत सिंह, पैसेंजरयह है रूटरूट एक-महेसरा से नौसढ़श्यामनगर, मोहरीपुर चौक, खंडेलवाल स्टील, बरगदवा तिराहा, आर्दश धर्मकांटा, चिरकूटवाबाबा मन्दिर, कुष्ठाश्रम, उद्योग भवन तिराहा, गोरखनाथ हॉस्पिटल, गोरखनाथ मन्दिर, गोरखनाथ फ्लाईओवर, शंकर आई हास्पिटल, तरंग क्रॉसिंग, धर्मशाला बाजार, ट्रैफिक तिराहा, रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टेशन, यूनिवर्सिटी चौराहा, गोरखपुर यूनिवर्सिटी, छात्रसंघ चौराहा, पैडलेगंज, जलनिगम ऑफिस, दाउदपुर, रुस्तमपुर चौराहा, महेवा मंडी, ट्रांसपोर्ट नगर, अमरूद मंडी, नौसढ़।रूट दो- महेसरा से एयरपोर्टश्यामनगर, मोहरीपुर चौक, खंडेलवाल स्टील, बरगदवा तिराहा, आर्दश धर्मकांटा, चिरकूटयाबाबा मन्दिर, कुष्ठाश्रम, उद्योग भवन तिराहा, गोरखनाथ हास्पिटल, गोरखनाथ मन्दिर, गोरखनाथ फ्लाईओवर, शंकर आई हास्पिटल, तरंग क्रासिंग, धर्मशाला बाजार, ट्रैफिक तिराहा, रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टेशन, यूनिवर्सिटी चौराहा, रेल म्यूजियम मोहद्दीपुर चौराहा, अयोध्या प्रसाद अपार्टमेंट, भारत पेट्रोल पम्प, अदालत रेस्टोरेन्ट, कूड़ाघाट गुरूंग तिराहा, एम्स, केंद्रीय विद्यालय मोड़, नंदानगर क्रॉसिंग, नंदानगर, एयरपोर्ट। रूट तीन-झुंगिया से रानीडीहा झुंगिया बाजार, झुंगिया गेट, मेडिकल कॉलेज, मोगलहा, रेल विहार, आईटीआई चौराहा, खजांची चौराहा, राप्तीनगर चौराहा, शाहपुर थाना, एचएन सिंह चौराहा, चर्तुवेदी नर्सिग होम, खरैया पोखरा, असुरन चौक, राजकीय पॉलीटेक्निक, इन्दिरा बाल विहार, कचहरी चौराहा, शास्त्री चौक, अंबेडकर चौक, कमिश्नर कार्यालय, छात्रसंघ चौराहा, पैडलेगंज, व्ही पार्क, मोहद्दीपुर, ओरियन मॉल, आरकेबीके, कूड़ाघाट, आवास विकास मेन रोड, सिंघडिय़ा चौराहा, टेक्निकल यूनिवर्सिटी, दिव्य नगर, रानीडीहा।
यह है प्रस्तावित किराए की दरदूरी दरतीन किलोमीटर 5तीन से छह किलोमीटर 11छह से 11 किलोमीटर 1611 से 15 किलोमीटर 2115-20 किलोमीटर 2620-25 किलोमीटर 3225 किलोमीटर से ज्यादा 37यह सस्ती और सुरक्षित बस सेवा हैं। आज पहला दिन रहा अच्छा रिस्पांस मिला है। पब्लिक के लिए सौभाग्य की बात है कि उन्हें इतनी बढिय़ा सेवा मिल रही है। कम किराया लिया जा रहा है। महेंद्र पांडेय, एआरएम, नोडल गोरखपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड