आरपीएफ जवानों की दबंगई पर पैसेंजर्स ने काटा बवाल
- लाइन में लगने के बाद भी कर दी पिटाई
GORAKHPUR: रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ जवानों की दबंगई का एक और नया कारनामा सामने आया है। इसी का नतीजा है कि मंगलवार की शाम गोरखधाम एक्सप्रेस के पैसेंजर्स ने प्लेटफॉर्म से लेकर आरपीएफ पोस्ट तक जमकर बवाल काटा। इसके बाद पैसेंजर्स को किसी तरह समझा-बुझाकर मामला शांत कराया गया। पीछे करने पर हुआ बवालमंगलवार की शाम करीब 3.30 बजे गोरखपुर से हिसार जाने वाली गोरखधाम एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर दो पर लगी थी। ट्रेन के जनरल कोच में जीआरपी जवान द्वारा लाइन से पैसेंजर्स को चढ़ाया जा रहा था। इसी लाइन में बलिया जिले के रघुनाथपुर के रहने वाले सेना के रिटायर्ड सुबेदार मेजर एसबी पांडेय, कैम्पियरगंज के रहने वाले राजेश व एक अन्य परिवार लाइन में लगा था। पैसेंजर्स को आरोप है कि इस बीच आरपीएफ का एक सब इंस्पेक्टर सिपाहियों के साथ आया और इन सभी को लाइन से पीछे जाने को कहा। रिटायर्ड मेजर की ओर से इसका विरोध करने पर आरपीएफ दारोगा ने उनकी पिटाई कर दी। इसी बात पर पर बौखलाए पैसेंजर्स ने प्लेटफॉर्म पर ही जमकर बवाल काटा और आरपीएफ जवानों को घेर लिया। इस बीच जीआरपी के जवानों की ओर से बीच-बचाव कर किसी तरह आरपीएफ जवानों को बचाया गया। इस के बाद भी पैसेंजर्स ने आरपीएफ पोस्ट पर जाकर खूब हंगामा किया। बाद में ट्रेन छूटने का समय आ गया और लोगों ने पैसेंजर्स को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।