Gorakhpur News : बस अड्डों पर पानी बना परेशानी, बोतलबंद के सहारे पैसेंजर
गोरखपुर (ब्यूरो)।दोनों जगहों पर वॉटर कूलर तो हैं, लेकिन ठंडा पानी नहीं मिल रहा। कई की तो टोटियां टूट चुकी हैं। उसे जुगाड़ के सहारे चलाया जा रहा है। जुगाड़ काम नहीं किया तो पूरे दिन पानी बर्बाद होता रहता है। इन हालात में पैसेंजर्स की प्यास कैसे बुझाएंगे। लिहाजा उन्हें पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है। पैसेंजर्स की प्रॉब्लम को लेकर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने शनिवार को बस स्टेशन का रियलिटी चेक किया तो हालात चिंताजनक मिले। गोरखपुर रेलवे स्टेशन: टोटियों से निकल रहा गर्म पानी
रेलवे बस स्टेशन परिसर में पेयजल की व्यवस्था जुगाड़ के सहारे है। यहां प्याऊ की कुछ टोटियां गायब हैं, जो ठीक हैं, उनसे गर्म पानी आता है। पास में ही एक व्यक्ति स्नान करते हुए नजर आया। इतना ही नहीं बगल में ही वाटर आरो प्लांट है। वह भी बंद है। पानी की टोटी से न तो ठंडा पानी निकल रहा था न ही नार्मल पानी, लिहाजा पैसेंजर्स आसपास की दुकानों से पानी की बोतल व पाउच खरीद कर अपनी प्यास बुझा रहे थे। पैसेंजर्स ने बताया, वॉटर कूलर कभी चलता है कभी बंद रहता है। वहीं, बगल की टोटियों से गर्म पानी निकलता है, जो पीने योग्य नहीं है। कचहरी बस स्टेशन में मिलता गर्म पानी
राप्तीनगर कहचरी बस स्टेशन पर पैसेंजर्स के लिए पेयजल की खानापूर्ति भरी व्यवस्था है। मगर जहां पैसेंजर्स पानी लेने के लिए पहुंचते हैं। वहां की टोटियांं गर्म पानी देती हैं। इतना ही नहीं परिसर में एक वॉटर कूलर पैसेंजर्स के लिए तो दूसरा वाटर कूलर ऑफिस के कर्मचारियों के लिए लगाया गया है। पैसेंजर्स के लिए वाटर कूलर ऐसी जगह है, जहां पैसेंजर पहुंच तक नहीं सकते। एक पैसेंजर ने बताया कि वाटर कूलर कभी कभार चलता है। ठंडा पानी नहीं देता है। इस वजह से बोतल बंद पानी खरीदना मजबूरी है। बोतल बंद पानी का सहारा रेलवे बस स्टेशन पर पैसेंजर्स की सुविधा के लिए एक वॉटर प्लांट है। वह भी अक्सर नहीं चलता है। इसलिए पैसेंजर्स बाहर की दुकानों से प्यास बुझाने के लिए बोतल बंद पानी खरीदते हैं। इस वजह से उनकी जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ता है। जबकि रोडवेज प्रशासन का दावा है कि स्टेशन पर पेयजल की व्यवस्था है। जहां टोटियां खराब हैं। वहां नई लगवाई जा रही हैं। वॉटर कूलर डेली चलाने के निर्देश हैं। गर्मी बढ़ गई है, लेकिन बस स्टेशन पर पेयजल की मुकम्मल व्यवस्था नहीं है। मजबूरन प्यास बुझाने के लिए बोतलबंद पानी बाहर की दुकानों से लेना पड़ता है।
दीपांकर कुमार भारती, पैसेंजर बस स्टेशन पर सिर्फ दिखावे का वॉटर कूलर लगा है। प्यास बुझाने के लिए यहां ठंडा पानी नहीं मिलता है। दुकान से बोतल बंद पानी खरीदना पड़ता है। सुग्रीव शर्मा, पैसेंजर पैसेंजर्स की सुविधा के लिए बस स्टेशन पर आरो प्लाट और वॉटर कूलर हैं। यदि वह बंद रहते हैं तो उसे चेक कराया जाएगा। साथ ही जहां टोटियां खराब हैं। उन्हें बदला जाएगा। पीके तिवारी, आरएम गोरखपुर रीजन फैक्ट एंड फीगर 208 बसें गोरखपुर डिपो में 25 हजार पैसेंजर्स का आवागमन डेली 102 बसें राप्तीनगर डिपो में 20 हजार पैसेंजर्स का आवागमन डेली