Gorakhpur News : पैसेंजर्स को रास नहीं आई टैक्सी सर्विस, 6 दिन में सिर्फ 2 बुकिंग
गोरखपुर (ब्यूरो)।यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन पर लोकल और दूसरे शहरों के लिए टैक्सी की सुविधा शुरू हो गई है। इसके लिए बाकायदा रेट लिस्ट भी जारी कर दी गई है, लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि 17 जून से शुरू हुए टैक्सी बुकिंग कियास्क पर महज दो यात्री ही टैक्सी बुक कराकर अपने गंतव्य तक पहुंच सके हैैं, पांच दिनों से किसी भी पैसेंजर ने टैक्सी सुविधा का लाभ नहीं लिया। आलम यह है कि टैक्सी बुकिंग के लिए आने वाले मुसाफिरों के लिए बनाया गया रजिस्टर ही खाली पड़ा है। 17 जून से शुरू हुई टैक्सी बुकिंग सर्र्विस
रेलवे यात्री मित्र कार्यालय के बगल में खुले कियास्क पर तैनात सोनाली ने बताया कि 17 जून से टैक्सी बुकिंग सर्र्विस शुरू हो चुकी है। पहले दिन 2 यात्रियों ने बुकिंग कराई थी, जिसका नाम व पता दर्ज किया गया है, लेकिन 22 जून तक कोई भी यात्री बुकिंग के लिए नहीं आया। वहीं जो यात्री टैक्सी बुकिंग के लिए कियास्क पर आते हैैं, वह रेट लिस्ट देखकर आगे बढ़ जाते हैैं। जबकि रेलवे स्टेशन से बाहर निकलने पर स्टेशन से गीतावाटिका तक पहुंचने में ई-रिक्शा से महज 20 रुपए में पहुंच जाएंगे। रिजर्व करने पर भी 100 रुपए में डेस्टिनेशन तक पहुंचा देंगे। रेलवे के इस महंगे टैक्सी बुकिंग सर्विसेज को लेकर यात्रियों में कुछ खास इंट्रेस्ट नहीं दिखाई दिया। महंगा है लोकल और दूर का सफरप्लेटफार्म इंस्पेक्टर जफर ने बताया, टैक्सी बुकिंग सेवा का औपचारिक शुभारंभ 22 जून से किया गया है। लेकिन 22 जून को कोई भी यात्री टैक्सी बुकिंग के लिए नहीं आया। वहीं रेलवे कर्मचारियों ने बताया कि रेट लिस्ट ज्यादा होने के कारण मुसाफिरों को यह सुविधा रास नहीं आ रही। प्लेटफार्म इंस्पेक्टर ने बताया कि सुबह 8 से रात 8 बजे तक टैक्सी बुकिंग की सुविधा दी जाएगी। लोकल रेट लिस्ट - गोरखनाथ मंदिर - 560 मेडिकल कॉलेज - 560 एयरपोर्ट - 560 गीताप्रेस - 560 चिडिय़ाघर - 560 नौसड़ - 560संगम चौराहा - 560 बेतियाहाता - 560 बशारतपुर - 560 सूर्यविहार कॉलोनी - 560इंजीनियरिंग कॉलेज - 560सहारा स्टेट - 560 आरोग्य मंदिर - 560राम जानकी नगर - 560बरगदवां चौक - 560 पीपीगंज - 1060 भटहट - 1060 खजनी - 1060 चौरीचौरा - 1060 सहजनवां - 1060 सरदानगर - 1060 कप्तानगंज - 1060 बांसगांव - 1060 आउट स्टेशन रेट लिस्टकुशीनगर - 2330 अयोध्या - 4560 श्रावस्ती - 5060 कपिलवस्तु - 3560वाराणसी - 6060देवीपाटन - 5060
सारनाथ - 5060विंध्याचल - 8060लखनऊ - 7560पटना - 7560देवरिया - 2260महराजगंज - 2260 बस्ती - 2260बांसी - 2360बड़हलगंज - 2360सोनौली - 2360सिसवा - 2260सतंकबीरनगर - 2260घुघली - 2260सिद्धार्थनगर - 2360नौतनवा - 2360सिवान - 3560गोपालगंज - 3660टैक्सी सुविधा अच्छी है, लेकिन रेट लिस्ट देखकर होश उड़ गए। रेलवे स्टेशन से नौसड़ तक जाना था, लेकिन नौसड़ तक 560 रुपए बहुत ज्यादा किराया है। जबकि बाहर से ई-रिक्शा या फिर आटो से जाने पर 100-150 रुपए में पहुंच जाएंगे। पूजा, यात्री देवरिया जाना है। टैक्सी बुकिंग के लिए पूछा तो 2260 रुपए किराया बताया। जबकि सरकारी बस से 100 रुपए में पहुंच जाएंगे। मेरे साथ तीन लोग है। 300 में हो जाएगा। बुकिंग का चार्ज महंगा है।देवलाल, यात्री हम लोगों ने रेट लिस्ट का रिव्यू किया है। किराया ज्यादा है। इसको ट्रॉयल बेस पर रखा गया है। किराया कम किया जाएगा। पंकज कुमार सिंह, सीपीआरओ, एनई रेलवे