- गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस छूटने के बाद पैसेंजर्स ने किया हंगामा

- टिकट वापस न होने पर स्टेशन मैनेजर और डीएम को की कंप्लेंट

GORAKHPUR : गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस छूट जाने से गुस्साए यात्रियों ने टिकट वापसी के दौरान स्टेशन पर जमकर हंगामा किया। यात्रियों का आरोप था कि रेलवे ने एक तो उनके जनरल टिकट वापस नहीं किए, ऊपर से मारपीट भी की। पैसेंजर्स ने मामले की कंप्लेंट स्टेशन मैनेजर के साथ-साथ डीएम को भी की है।

3 घंटे लेट आई गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस

सुबह 6.35 बजे जाने वाली (12591) गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस सैटर्डे को निर्धारित समय से 3 घंटे लेट आई। ट्रेन का एसएलआर कोच वाशिंग पिट के पास डिरेल्ड हो गया। इस वजह से ट्रेन को पटरी पर लाने में दो घंटे से ज्यादा टाइम लग गया। जनरल टिकट लिए पैसेंजर्स के टिकट वापस नहीं हुए तो उन्होंने हंगामा करने शुरू कर दिया। यात्रियों का आरोप है कि आरपीएफ जवानों को बुलाकर उनकी पिटाई की गई। घटना से क्षुब्ध यात्रियों ने इसकी शिकायत स्टेशन मैनेजर राममूर्ति से की। उन्होंने डीएम को भी रिटेन कंप्लेंट की है।

गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस की एसएलआर बोगी डिरेल्ड हो गई थी। इस वजह से वह 3 घंटे लेट रही। जिन यात्रियों की ट्रेन छूट गई, उन्हें उन्हें आम्रपाली और अवध एक्सप्रेस में बिठाया गया।

राममूर्ति, स्टेशन मैनेजर, गोरखपुर जंक्शन

Posted By: Inextlive