ट्रेन में पानी के लिए रेल मंत्रालय तक की शिकयत
- स्टेशन पर शिकायत के बाद भी नहीं दूर हुई समस्या तो उठाया कदम
GORAKHPUR: गुरुवार को त्रिवेंद्रम जाने वाली राप्तीसागर एक्सप्रेस के एसी 2 कोच पानी न आने से पैसेंजर्स परेशान हो गए। लापरवाही का आलम तो यह है कि रास्ते भर करीब एक दर्जन स्टेशनों पर शिकायत के बाद भी रेलवे की ओर से समस्या दूर नहीं हुई। देर रात तक ट्रेन में पानी की समस्या बनी रही। पैसेंजर्स ने रेलवे के शिकायत प्रकोष्ठ से लेकर रेल मंत्रालय तक अपनी शिकायत दर्ज कराई है। गोरखपुर से ही नहीं था पानीगुरुवार को सुबह राप्तीसागर निर्धारित समय से रवाना हुई। पैसेंजर्स के मुताबिक गोरखपुर में ही एसी 2 कोच में पानी की समस्या थी। बस्ती, गोंडा, लखनऊ, कानपुर, झांसी सहित एक दर्जन स्टेशनों पर उन्होंने शिकायत दर्ज कराई। ट्रेन में चल रहे रेलवे स्टॉफ ने पानी भरने की कोशिश की लेकिन टंकी में लगे पाइप के चोक होने से पानी भरा नहीं जा सका। पैसेंजर्स ने इसकी शिकायत रेल मंत्रालय से लेकर एनईआर के कंट्रोल रूम पर की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। देर रात उन्होंने बताया कि पानी की समस्या दूर नहीं हुई है।