गोरखपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले पैसेंजर्स की संख्या तेजी से बढ़ी है. 2022 में सवा सात लाख पैसेंजर्स ने एयरपोर्ट के जरिए सफर किया. इस समय 11 फ्लाइट अराइवल और डिपार्चर मिलाकर एक दिन में 22 मूवमेंट कर रही हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो)। साल 2023 में जनवरी से जुलाई तक सात माह में 4 लाख 25 हजार 244 पैसेंजर गोरखपुर एयरपोर्ट पर आ चुके हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी की मानें तो इस साल पैसेंजर्स की संख्या 8 लाख पार कर नया रिकॉर्ड बनाएगी। मार्च में आए सबसे अधिक पैसेंजर्स 2023 में मार्च माह में सबसे अधिक पैसेंजर्स का फूटफॉल देखने को मिला। मार्च में सफर के दौरान 66,414 पैसेंजर गोरखपुर एयरपोर्ट आए। इसके बाद मई में 65,580 पैसेंजर का फुट फॉल देखने को मिला। हवाई यात्रा की बढ़ी डिमांड


अगर हम बात करें साल 2014-15 की तो उस समय एक साल में केवल 26 हजार पैसेंजर ने ही हवाई जहाज का सफर करने में इंटरेस्ट दिखाया था। वहीं, साल 2018-19 में पैसेंजर्स की संख्या बढ़कर 2.80 लाख पहुंच गई। साल 2019-20 में पैसेंजर्स की संख्या में दोगुनी वृद्धि हुई और यहां यात्रियों का कुल फूटफॉल 5.50 लाख पहुंच गया। इसी तरह साल 2021 में 7 लाख पैसेंजर का फूटफॉल रहा। 2023 में पैसेंजर्स का फूटफॉलमंथ पैसेंजरजनवरी 58,208फरवरी 63,015

मार्च 66,414अप्रैल 58,362मई 65,580जून 61,735जुलाई 51,930टोटल 4,25,244फ्लाइट मूवमेंटमंथ मूवमेंटजनवरी 510फरवरी 516मार्च 558अप्रैल 468मई 506जून 488जुलाई 432कुल 3478इस तरह बढ़ा फूटफॉलवर्ष पैसेंजरसाल 2014-15 26 हजारसाल 2018-19 2.80 लाखसाल 2019-20 5.50 लाखसाल 2021 7 लाखसाल 2022 सवा 7 लाखयहां के लिए हवाई सेवादिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरू, कोलकाता, लखनऊकरंट फ्लाइट मूवमेंट11 फ्लाइट आ रही हैं

11 फ्लाइट जा रही हैंगोरखपुर एयरपोर्ट पर सुविधाएं बढ़ी तो पैसेंजर्स का भी फूटफॉल तेजी से बढ़ा है। आने वाले समय में एयरपोर्ट का और विस्तार होना प्रस्तावित है। कई और बड़े शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू करने की बात चल रही है, जिनके शुरू होने पर पैसेंजर का फूटफॉल और अधिक हो जाएगा।- विजय कौशल, गोरखपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी

Posted By: Inextlive