गोरखपुर बस स्टेशन से करीब 1200 बसों से 50 से 60 हजार पैसेंजर्स सफर करते हैं. अब इन पैसेंजर्स को स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी सुविधा मिलेगी.


गोरखपुर (ब्यूरो)। पीपीपी मॉडल पर बस स्टेशन का कायाकल्प होगा, जहां पैसेंजर्स एक की कैंपस सुविधाएं मिलेंगी। हाईटेक बस स्टेशन बनाने के लिए परिवहन निगम ने निविदा जारी कर लिया है। चार जनवरी को निविदा खोली जाएगी। 92 करोड़ होंगे खर्च14 हजार 416 वर्ग मीटर पर 92 करोड़ रुपए खर्च कर हाईटेक बस स्टेशन बनाने की योजना है। बजट निर्धारित करने के बाद जमीन भी मिल चुकी है। 55 परसेंट हिस्से पर टर्मिनल बनेगा। बाकी 45 परसेंट हिस्से में कामर्शियल काम्प्लेक्स तैयार होगा। जहां पैसेंजर्स जरूरी सामान की खरीदारी कर सकते हैँ। ये मिलेंगी सुविधाएं ई-वाहनों के लिए चार्जिंग प्वाइंट संचालित होने वाली बसों के लिए अलग-अलग प्लेटफार्म पैसेंजर्स के ठहरने के लिए एसी वेटिंग हाल कैंटीन मनोरंजन के लिए टीवी पैसेंजर्स को हर समय अपडेट के लिए स्क्रीन सुरक्षा के लिए सीसी टीवी कैमरे
पीपीपी मॉडल पर गोरखपुर सहित प्रदेश के 18 बस स्टेशनों का कायाकल्प होना है। इसके लिए टेंडर जारी किया गया है। चार जनवरी की शाम पांच बजे टेंडर खुलेगा। - यजुवेंद्र कुमार, जनरल मैरेजन, परिवहन निगम

Posted By: Inextlive