- जहखुरानी कर लूट की अशंका, बस्ती का रहने वाला था मृतक

- पैसेंजर्स ने दी जीआरपी को सूचना, जेब में मिला वोटर आईडी और आधार कार्ड

GORAKHPUR :

दिल्ली से चलकर गोरखपुर आई सत्याग्रह एक्सप्रेस में संडे को पैसेंजर्स संग एक डेडबॉडी भी गोरखपुर आ पहुंची। कई घंटों से कोई उसमें कोई एक्टिविटी न होने से कोच में बैठे पैसेंजर को शक हुआ। उन्होंने इसकी सूचना जीआरपी को दी। इसके बाद जीआरपी ने चेक किया तो वह जीवित नहीं था। आश्ाका जताई जा रही है कि उससे साथ जहरखुरानी हुई है। पुलिस ने डेडबॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। उसकी जेब में मिले पेपर पर लिखे मोबाइल नंबरों पर जीआरपी ने परिजनों को इसकी तत्काल सूचना दी।

बस्ती का रहने वाला था राघवराम

सत्याग्रह में मिली डेडबॉडी की जब जीआरपी ने जांच पड़ताल की, तो उसके जेब से कुछ कागजात के साथ उसका आधार कार्ड और वोटर आईडी मिले। इसके आधार पर युवक की पहचान बस्ती जिले की भानपुर तहसील के मधवापुर निवासी राघवराम के तौर पर हुई है। उसको बस्ती उतरना था। जीआरपी ने डेडबॉडी को डॉक्टर से चेक करवाया। प्रथमा दृष्टया मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया। उसकी जेब से एक भी रुपए भी नहीं मिले, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसके साथ जहरखुरानी कर लूट हुई है। सूचना पर परिजन मृतक राघवराम के पिता और उसका पुत्र पहुंच गए थे। जीआरपी इंस्पेक्टर गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। रिपोर्ट आने के बाद ही वजह पता चल पाएगी।

Posted By: Inextlive