रोडवेज संग पूरा करें लिखने का शौक
- रोडवेज ने मंथली मैग्जीन 'यात्रा दर्पण के लिए मांगे कांट्रीब्यूशन
- इसमें देश के कल्चरल, फोक, नेचर के साथ वाइल्ड लाइफ और टूरिज्म से जुड़ी काफी इंफॉर्मेशन रहेंगी मौजूद GORAKHPUR : लिखने का शौक रखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। अगर वह चाहते हैं कि उनका आर्टिकल किसी बुक में पब्लिश हो और दूसरे उसको पढ़ें, तो उनकी यह तमन्ना पूरी हो सकती है। यूपीएसआरटीसी ने राइटिंग को प्रमोट करने के लिए गोरखपुराइट्स के कांट्रीब्यूशन को अपनी कॉर्पोरेट मंथली मैग्जीन में पब्लिश करने की तैयारी की है, जिसके लिए उन्होंने डायरेक्टली उनसे एंट्रीज मांगी हैं। अगर पब्लिक एंट्रीज उनकी रिक्वायरमेंट को पूरा करती है और उसे एडिटोरियल बोर्ड की हरी झंडी मिल जाती है, तो उनके आर्टिकल नेक्स्ट मंथ की मैग्जीन में पब्लिश होने के चांसेज हैं। पॉलिटिकल और रिलिजस करें अवॉइडयूपीएसआरटीसी गोरखपुर के आरएम सुग्रीव राय ने बताया कि रोडवेज ने मंथली मैग्जीन 'यात्रा दर्पण' की शुरुआत की है। इसमें जनरल पब्लिक के व्यू और आर्टिकल भी पब्लिश किए जाएंगे। इसके लिए राइटर को इस बात का ध्यान रखना है कि उनका सेलेक्ट किया गया टॉपिक पॉलिटिकल या रिलिजस न हो। ऐसा होने की कंडीशन में उनका आर्टिकल रिजेक्ट हो सकता है। यही नहीं इसमें उन्होंने अपने इन हाउस एंप्लाइज के अचीवमेंट्स भी पब्लिश करने की प्लानिंग कर रखी है।
फर्स्ट इशु हो चुका हैं लांच यात्रा दर्पण का फर्स्ट इशु पब्लिश हो चुका है। यह इशु टूरिज्म और एंवायर्नमेंट पर बेस्ड है। आरएम ने बताया कि यह वॉल्वो, प्लेटिनम, एसी स्लीपर और जनरथ से सफर करने वाले पैसेंजर्स को फ्री ऑफ कॉस्ट प्रोवाइड कराया जा रहा है। पैसेंजर्स को यह सिर्फ ट्रैवलिंग के दौरान पढ़ने के लिए मिलेगी। आगे पब्लिश होने वाले इशु में देश के कल्चरल, फोक, नेचर के साथ वाइल्ड लाइफ और टूरिज्म से जुड़ी काफी इंफॉर्मेशन देने की कोशिश की जा रही है। राइटिंग को प्रमोट करने के लिए यात्रा दर्पण में डिफरेंट सेक्शन के लोगों का आर्टिकल एक्सेप्ट किया जाएगा। इसमें पॉलिटिकल और रिलिजस इशु पर बार रहेगा। एडिटोरियल बोर्ड की संस्तुति के बाद आर्टिकल पब्लिश किया जाएगा। सुग्रीव राय, आरएम, रोडवेज