- पहले टिकट और प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ने के बाद अब स्टैंड के लिए जेब करनी होगी ढीली

- साइकिल के लिए 7, मोटरसाइकिल के लिए 12 और फोरव्हीलर के लिए देने पड़ेंगे 20 रुपए

GORAKHPUR : सर्विस टैक्स बढ़ने की वजह से रिज‌र्व्ड व अनरिज‌र्व्ड टिकट और फिर प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ने से गोरखपुराइट्स पहले से ही टेंशन में हैं। वहीं अब उन्हें गाड़ी पार्क करने के लिए भी सोचना पड़ेगा, क्योंकि रेलवे ने जो नया टेंडर फाइनल किया है, उसमें पार्किंग के रेट्स में जबरदस्त इजाफा किया गया है। इससे टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट के बाद अब गाड़ी खड़ी करने पर भी पैसेंजर्स की जेब पर बोझ बढ़ जाएगा।

ख्ब् घंटे के अदा करने होंगे ख्0 रुपए

गोरखपुर जंक्शन पर बीते चार मंथ से टेंडर खत्म होने की वजह से गाडि़यां तो पार्क हो रही थी, लेकिन उससे रेलवे के रेवेन्यु को काफी नुकसान हो रहा था। अब जब रेलवे ने टेंडर फाइनल किया है, तो उसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा। गोरखपुर जंक्शन पर अपनी फोर व्हीलर पार्क करने के लिए अब आपको ख्ब् घंटे के ख्0 रुपए देने पड़ेंगे। इससे पहले ख्ब् घंटे के क्0 रुपए लगते थे। वहीं टू व्हीलर खड़ी करने के लिए ब् घंटे के क्0 जबकि उससे ज्यादा वक्त के लिए क्ख् रुपए चुकाने पड़ेंगे। वहीं ब् घंटे के लिए स्टैंड में साइकिल खड़ी करने के लिए उन्हें भ्, जबकि ख्ब् घंटे के लिए 7 रुपए अदा करने पड़ेंगे।

पार्किंग का टेंडर फाइनल हो चुका है। वेंडर ने अपनी जिम्मेदारी भी निभानी शुरू कर दी है।

आलोक कुमार सिंह, सीपीआरओ, एनईआर

Posted By: Inextlive