Pariksha pe Charcha 2023 : पीएम ने दिया स्टूडेंट्स को दिया सक्सेज का मंत्र
गोरखपुर (ब्यूरो)।यह कहना है केंद्रीय विद्यालय नंबर एक की कक्षा 11वीं की छात्रा कुमारी शिवांगी का। वह शुक्रवार को दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में जनपद से चयनित प्रतिभागी के तौर पर शामिल थीं। शिवांगी ने कहा कि पीएम ने हमें बताया कि अपने समय प्रबंधन पर विशेष ध्यान दें। सफलता का कोई शार्ट कट न अपनाएं सफलता किसी शार्ट कट से कभी नहीं मिलती है। साथ ही यह भी कहा कि मां-बाप को बच्चों पर पढ़ाई के लिए अधिक दबाव नहीं बनाना चाहिए, लेकिन बच्चों को भी अपनी क्षमता से कम नहीं करना चाहिए।स्कूलों में लगे प्रोजेक्टर
गोरखपुर के जुबिली इंटर कॉलेज, आरपीएम एकेडमी, केन्द्रीय विद्यालय समेत कई स्कूलों में पीएम को सुनने के लिए प्रोजेक्टर लगाए गए थे। समय से स्टूडेंट्स एक साथ बैठकर पीएम नरेंद्र मोदी की बातों को सुना। गोरखपुर से एक स्टूडेंट्स का चयन इस प्रोग्राम के लिए हुआ था। परीक्षा के दौरान मन में कई तरह के संशय रहते हैं। परीक्षा पे चर्चा में प्रधानमंत्री के मंत्र से हमें उनका समाधान मिला। पीएम ने बताया कि हमें किसी की अपेक्षा पर ध्यान देने की बजाय अपनी इच्छा के अनुसार काम करना चाहिए। इसके सार्थक परिणाम आते हैं।-प्रियांशु चौरसिया, कक्षा-12
पीएम सर ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में हर एक ऐसी बात उठाई गई, जिनसे मेरे जैसे अनेक छात्र परीक्षा के दौरान जूझते हैं। मेहनत करने के स्मार्ट तरीके की बात हो या डिजिटल उपवास की बात, इन बातों ने हम छात्रों के लिए मोटिवेशन बूस्टर का काम किया।-नीति यादव, कक्षा-10