दूर होंगी प्रॉब्लम्स, मिलेंगी सौगातें
-डीडीयूजीयू में आर्गनाइज हुई पेरेंट्स-टीचर्स मीटिंग
- लाइब्रेरी में मिलेंगी नई एडिशन की कीताबें GORAKHPUR: डीडीयूजीयू में रविवार को बीएड, बीए और एलएलबी फर्स्ट इयर स्टूडेंट्स और पेरेंट्स के लिए मीटिंग ऑर्गनाइज हुई। वीसी प्रो। अशोक कुमार ने स्टूडेंट्स की तमाम समस्याओं पर आश्वासन देते हुए कहा कि अक्टूबर के फर्स्ट वीक तक सेंट्रल लाइब्रेरी स्थित नेहरू सभागार स्टूडेंट्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा। उन्होंने लाइब्रेरी में स्टूडेंट्स के लिए किताबों का नया संस्करण मंगवाने का भी आश्वासन दिया। स्टूडेंट अखिलेश पांडेय ने डीडीयजीयू कैंपस में साइकिल सहित प्रवेश की अनुमति मांगने पर उन्होंने कहा कि इस पर विचार किया जाएगा। रूसा की मदद से बनेगा हॉस्टलइसके साथ ही वीसी ने कैंटीन को नये बिल्िडग में शिफ्ट करने बात कही। गर्ल्स स्टूडेंट्स की बढ़ती संख्या को देखते हुए रूसा की मदद से नेक्स्ट सेशन में एक गर्ल्स हॉस्टल भी बनावाया जायेगा। वीसी ने पढ़ाई में कमजोर स्टूडेंट्स के लिए रेमिडियल क्लासेज के साथ ही रिसर्च और नेट की तैयारी के लिए क्लासेस शुरु करने की बात कही। उन्होंने स्टूडेंट्स की समस्याओं के निराकरण के लिए इस सत्र में कई 'छात्र समस्या समाधान दिवस' भी ऑर्गनाइज करने की बात कही।
डीन छात्र कल्याण डॉ। सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने सभी का स्वागत किया। उन्होंने डीडीयूजीयू में उपलब्ध तमाम सुविधाओं के बारे में स्टूडेंट्स और पेरेंट्स को जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने यूनिवर्सिटी से जुड़ी उपलब्धियां शेयर कीं। इस अवसर पर नेशनल इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल में डीडीयूजीयू का नाम रोशन करने वाले पार्टिसिपेंट्स सुरेन्द्र प्रजापति, मधुरलता विश्वकर्मा और सर्वेश पांडेय को सम्मानित किया गया। इसी सीरीज में यूनिवर्सिटी की उपलब्धियों की कहानी बयां करती डॉ। हर्ष कुमार सिन्हा की डायरेक्टेड डॉक्युमेंट्री भी दिखाई गई। प्रोग्राम का संचालन एडीएसडब्लू डॉ। सुषमा पांडेय ने किया। इस दौरान यूनिवर्सिटी के डीन, एचओडी, टीचर्स, स्टूडेंट्स और पेरेंट्स मौजूद रहे।