दूसरे दिन भी नहीं हुआ मूल्यांकन

-शिक्षकों के बहिष्कार से नहीं शुरू हुई यूपी बोर्ड की कॉपी चेक होना

GORAKHPUR:

उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा खत्म हो गई। नकलविहीन परीक्षा कराने का इरादा भी शिक्षा विभाग का लगभग सफल रहा। मगर अब समय पर कॉपी चेकिंग और रिजल्ट डिक्लेयर करना विभाग के लिए चुनौती बन गया है। सभी प्रमुख शिक्षक संगठन अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरने के साथ बोर्ड मूल्यांकन का बहिष्कार किए हैं। इससे दूसरे दिन भी बोर्ड परीक्षा की एक भी कॉपी चेक नहीं की जा सकी। शासन के आदेश के अनुसार फ्0 मार्च से कॉपी चेकिंग का प्रॉसेस शुरू होना था।

नहीं खुलने दिए एक भी स्टोर

सभी शिक्षक संगठनों ने ट्यूज्डे को जिले के सभी पांच सेंटर पर जाकर मूल्यांकन का बहिष्कार किया। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट, उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट, उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ चेतनारायण गुट, उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट और उप्र माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक संघ के सभी सदस्यों ने मूल्यांकन का बहिष्कार किया। फ्0 मार्च से शुरू होने वाला मूल्यांकन ट्यूज्डे को भी नहीं स्टार्ट हो सका। चेतनारायण गुट के जिलाध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांग नहीं मान लेगी, तब तक बहिष्कार कर विरोध जारी रहेगा। वित्त विहीन शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष छत्रपति शुक्ल ने सभी पांच सेंटर का जायजा लेने के बाद एक बैठक कर बहिष्कार को सफल बनाने की मांग की। पांडेय गुट के प्रांतीय महामंत्री जगदीश पांडेय ने कहा कि अधूरी मांगों के साथ मूल्यांकन नहीं होगा। दूसरे दिन भी शिक्षकों के बहिष्कार जारी रहने से विभाग की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। क्भ् दिन में कॉपी चेकिंग का प्रॉसेस पूरा करना है, जबकि दो दिन बीत चुके हैं।

Posted By: Inextlive