- जोनल, सेक्टर मुख्यालय बनाने का निर्देश

GORAKHPUR : पंचायत चुनाव की तैयारियों को अमलीजामा पहनाने की मशक्कत में जिला प्रशासन जुटा है। सभी ब्लाकों में सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती के निर्देश जारी हो गए हैं। सीडीओ और उप जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार प्रशांत ने पंचायत, मतदान स्थलों को सेक्टर जोन में बांटने का निर्देश दिया है। सेक्टर और जोन की लिस्ट 26 अगस्त तक देनी होगी।

नदी, नाला होने पर बनाएं दो सेक्टर

उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने एक न्याय पंचायत की ग्राम पंचायतों को एक सेक्टर में रखने का निर्देश दिया है। किसी एक न्याय पंचायत के बीच बड़ा नाला या नदी होने की दशा में दो सेक्टर बनाए जा सकते हैं। इसके अलावा संवेदनशीलता के आधार पर सेक्टर बांटा जा सकता है। एक सेक्टर मजिस्ट्रेट हर मतदान स्थल तक कम से कम कम चार बार पहुंच सके, इसका निर्धारण करने को कहा गया है। इसके अलावा ब्लॉक की सभी ग्राम पंचायतों का एक जोन बनाने को कहा गया है। जोनल मुख्यालय को विकास खंड मुख्यालय पर ही रखा जाएगा।

पंचायत चुनावों की तैयारी में जोन और सेक्टर बनाने के निर्देश दिए गए हैं। 26 अगस्त तक इसको अपडेट करके जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करा दिया जाएगा।

कुमार प्रशांत, उप जिला निर्वाचन अधिकारी

Posted By: Inextlive