-लाइट के साथ डिजाइनर हैवी ज्वेलरी की भी रहेगी डिमांड

-एक जुलाई से कंपलसरी होगा खरीदारी में पैन कार्ड

-17 अप्रैल को प्रदेश में सराफा व्यापारी करेंगे विरोध

GORAKHPUR: सोना पहनना और खरीदना किसे अच्छा नहीं लगता। फिर अगर सोना अपने बजट में हो और मौका भी शुभ मुहूर्त का हो। स्वभाविक है कि हर कोई सोना खरीदना चाहेगा। लोगों ने सोना खरीदने की तैयारी शुरू कर दी है तो सराफा व्यापारियों ने मार्केट की। वहीं अक्षय तृतीया के कुछ दिन पहले ही अचानक गोल्ड खरीदारी पर पैन कार्ड कंपलसरी कर प्रदेश सरकार ने व्यापारियों के होश उड़ा दिए। लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं क्योंकि इस बार अक्षय तृतीया पर पैनकार्ड का ग्रहण नहीं लगेगा। क्योंकि सरकार की यह योजना क् जुलाई से लागू होगी। हालांकि इसके खिलाफ सराफा व्यापारियों ने विरोध भी शुरू कर दिया है।

अक्षय तृतीया के साथ मैरेज सीजन बढ़ाएगा डिमांड

मैरेज सीजन में ज्वेलरी की खरीदारी आलरेडी लगभग दोगुनी हो जाती है। इस साल गोल्ड खरीदारी में रिकार्ड टूटना तय है। क्योंकि मैरेज सीजन के बीच में अक्षय तृतीया पड़ रहा है। ऐसे में मैरेज सीजन के लिए खरीदारी करने वाले लोग भी अक्षय तृतीया का इंतजार कर रहे हैं। इस अक्षय तृतीया पर व्यापारी लाइट ज्वेलरी के साथ डिजाइनर ज्वेलरी से शोरूम को सजा रहे हैं। क्योंकि मैरेज सीजन के कारण डिजाइनर ज्वेलरी की डिमांड अधिक रहने की उम्मीद है।

पैन कार्ड नहीं तो कैसे होगी खरीदारी

एक लाख रुपए की ज्वेलरी खरीदारी पर पैन कार्ड कंपलसरी करने के बाद से सराफा व्यापारी बहुत परेशान थे। क्योंकि गोरखपुर में अक्षय तृतीया में सबसे अधिक खरीदारी करने वाले लोग रूरल इलाके से आते हैं। जिनके पास पैन कार्ड होना मुश्किल नहीं बल्कि नामुमकिन सा है। साथ ही वे खरीदारी कैश करते हैं। ऐसे में अगर पैन कार्ड कंपलसरी हुआ तो मार्केट भ्0 परसेंट डाउन हो जाएगा। पैन कार्ड के अभाव में क्या गोरखपुराइट्स बेटी की शादी नहीं कर पाएंगे। प्रदेश में क्फ्ब् करोड़ की आबादी में महज 8 करोड़ के पास पैन कार्ड है। ऐसे में इसे लागू करना गलत है। इसको लेकर सराफा व्यापारियों ने प्रदेश स्तर पर विरोध भी शुरू कर दिया है। क्7 अप्रैल को इसी को लेकर पूरे प्रदेश में विरोध होगा। प्रदेश सराफा एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी विनोद माहेश्वरी ने बताया कि फिलहाल सरकार ने व्यापारियों को देखते हुए एक जुलाई से पैन कार्ड कंपलसरी करने का निर्देश दिया है। मगर ये पूरी तरह गलत है। हालांकि एक जुलाई से लागू होने से अक्षय तृतीया पर इसका इफेक्ट नहीं पड़ेगा। मगर लागू होने के साथ ही बिजनेस गिरना तय है।

गोल्ड के रेट पिछले कई सालों की अपेक्षा कम होने से अक्षय तृतीया पर बिजनेस अच्छा होगा। मैरेज सीजन के कारण हैवी और डिजाइनर ज्वेलरी की भी डिमांड रहेगी। पैन कार्ड अगर खरीदारी में कंपलसरी हुआ तो इफेक्ट पड़ना तय है। सभी सराफा व्यापारी इसका विरोध कर रहे हैं। क्योंकि कंपलसरी करने से पहले सभी का पैन कार्ड तो बनाए सरकार।

सुधीर कुमार जैन, ऋषभ चंद सुधीर कुमार जैन सराफ

अक्षय तृतीया पर गोल्ड की खरीदारी अधिक होगी। मार्केट बढ़ेगा। लाइट ज्वेलरी के साथ सभी प्रकार की ज्वेलरी डिमांड में रहेगी। पैन कार्ड कंपलसरी का रूल लागू न होने से अक्षय तृतीया पर इफेक्ट नहीं पड़ेगा।

अमित बर्नवाल, जमुना प्रसाद अभय मंगल प्रसाद ज्वेलर्स एंड बैंकर्स

Posted By: Inextlive