- जुबिली में हुआ आपदा न्यूनीकरण जनजागरूकता एवं डिस्ट्रिक्ट लेवल पेंटिंग/आर्ट (स्लोगन के साथ) कॉम्प्टीशन

GORAKHPUR : राजकीय जुबिली कॉलेज में मंडे को आपदा न्यूनीकरण जनजागरूकता एवं डिस्ट्रिक्ट लेवल पेंटिंग/आर्ट (स्लोगन के साथ) कॉम्प्टीशन का आयोजन किया गया। कॉम्प्टीशन में सरस्वती विद्या माध्यमिक बालिका विद्यालय, जुबिली इंटर कॉलेज, महात्मा गांधी इंटर कॉलेज, नेहरू इंटर कॉलेज, भगवती कन्या महाविद्यालय और एडी इंटर कॉलेज की स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। कॉम्प्टीशन तीन कैटेगरी में हुआ। फ‌र्स्ट कैटेगरी में क्लास म् से 8 के स्टूडेंट्स, सेकेंड कैटेगरी में क्लास 9 एंड क्0 और थर्ड कैटेगरी में क्लास क्क् एंड क्ख् के स्टूडेंट ने पार्टिसिपेट किया। जुबिली इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल जेएन सिंह ने बताया कि फ‌र्स्ट कैटेगरी में जुबिली इंटर कॉलेज के केशव मेहरोत्रा फ‌र्स्ट और मो। अनस सेकेंड रहा। वहीं सेकेंड कैटेगरी में एडी ग‌र्ल्स कॉलेज की महिमा सिंह फ‌र्स्ट, भगवती की मुस्कान सेकेंड और सरस्वती विद्या मंदिर की नेहा विश्वकर्मा थर्ड पोजीशन पर आई। थर्ड कैटेगरी में जुबिली इंटर कॉलेज का संजीव कुमार मधुकर फ‌र्स्ट, सरस्वती विद्या मंदिर की माधवी अग्रवाल सेकेंड और महात्मा गांधी का शिवम कुमार शर्मा, भगवती की मनुप्रिया यादव थर्ड पोजीशन पर रही। कॉम्प्टीशन के निर्णायक मंडल में अंजली भारती, अनीता श्रीवास्तव, गिरीश चंद्र श्रीवास्तव और जगत विहारी मिश्र रहे।

Posted By: Inextlive