- पैसिफिक कॉलेज के बीपीटी और बीएमएलटी कोर्स को राजभवन की तरफ से परिनियमावली में किया गया शामिल

- नये साल में एग्जाम कंडक्ट कराए जाने की संभावना, लगातार स्टूडेंट्स कर रहे थे मांग

GORAKHPUR: पैसिफिक कॉलेज ऑफ फिजियोथिरैपी कॉलेज के स्टूडेंट्स का आंदोलन रंग लाया। देर से ही सही बीपीटी और बीएमएलटी के स्टूडेंट्स के कोर्स को राजभवन ने परिनियमावली में शामिल कर लिया गया है। स्टूडेंट्स के जनवरी माह में एग्जाम कराये जाने की पूरी संभावना है। डीडीयूजीयू वीसी स्टूडेंट्स की समस्या को गंभीरता से लेते हुए लगातार राजभवन के संपर्क में बने रहे। कोर्स को परिनियमावली में शामिल करने के लिए स्टूडेंट्स लगातार मांग कर रहे थे।

सभी छात्रों की डिग्री होगी वैध

बता दें, पैसिफिक कॉलेज ऑफ फिजियोथिरैपी के बीपीटी और बीएमएलटी स्टूडेंट्स सेशन ख्0क्फ्-क्ब् के एग्जाम कराए जाने की लगातार मांग कर रहे थे। इसके लिए उन्होंने कई बार धरना प्रदर्शन भी किया। इन स्टूडेंट्स की समस्या को वीसी ने गंभीरता से लिया। वीसी ने बताया कि पैसिफिक कॉलेज के स्टूडेंट्स को वन टाइम राहत दिया गया है। अब तक जिन स्टूडेंट्स के एग्जाम हो चुके हैं और उनके रिजल्ट डिक्लेयर किए जा चुके हैं। उन सभी की डिग्री वैध है। जिन स्टूडेंट्स के एग्जाम नहीं हुए हैं उनके एग्जाम नये साल यानी की जनवरी माह में कराये जाने की पूरी संभावना है।

क्या था परिनियमावाली का चक्कर

पैसिफिक कॉलेज ऑफ फिजियोथिरैपी में चल रहे बीपीटी और बीएमएलटी कोर्स ख्00भ् से चल रहा था, लेकिन इन दोनों कोर्स को यूनिवर्सिटी के परिनियमावली में शामिल नहीं किया गया था। इसलिए इन स्टूडेंट्स का भविष्य अधर में लटकता हुआ नजर आ रहा था, लेकिन अब परिनियमावाली में शामिल होने से स्टूडेंट्स का भविष्य चौपट होने से बच जाएगा। वहीं नये एडमिशन की प्रक्रिया नये सिरे से और नये पाठ्यक्रम के मुताबिक चलाने का निर्देश दिया गया है।

पैसिफिक कॉलेज में चल रहे बीपीटी और बीएमएलटी कोर्स को परिनियमावली में शामिल कर लिया गया है। जिनके रिजल्ट डिक्लेयर किया जा चुका है वह सभी वैलिड होंगे। इसके अलावा नये एडमिशन और नये पाठ्यक्रम को नये सिरे से लागू किया जाएगा।

प्रो। अशोक कुमार, डीडीयूजीयू, गोरखपुर

Posted By: Inextlive