दो अंडे का आमलेट 30 रुपए, ब्रेड लगाई तो पांच रुपए एक्स्ट्रा
- रेलवे स्टेशन पर खाने-पीने का तय है रेट, फिर भी वसूले जा रहे हैं एक्स्ट्रा पैसे
- रेलवे के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर बने स्टॉल पर रेट लिस्ट से ज्यादा की हो रही है वसूलीGORAKHPUR: अनलॉक फेज शुरू होने के बाद से जैसे-जैसे स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ रही है, प्लेटफॉर्म की रौनक भी बढ़ती जा रही है। लोगों की संख्या बढ़ने से अब प्लेटफॉर्म पर बने स्टॉल भी खुलते जा रहे हैं। महीनों से बंद पड़े स्टॉल्स पर पैसेंजर्स पहुंचने लगे हैं, तो नुकसान की भरपाई करने के लिए स्टॉल वेंडर्स ने मनमानी शुरू कर दी है। ज्यादातर सामानों पर ओवर चार्जिग की जा रही है। रेट लिस्ट लगी है, लेकिन उसके हिसाब से कोई भी सामान नहीं मिल पा रहा है। पैसेंजर्स की शिकायतें मिलने के बाद जब दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम मौके पर पहुंची, तो इसकी हकीकत सामने आई। रेट लिस्ट चार्ट तो सभी स्टॉल पर लगे नजर आए, लेकिन वहां खाने-पीने के सामनों पर 5 से 7 रुपए एक्स्ट्रा वसूल किए जा रहे थे।
प्लेटफार्म वन, स्टॉल नंबर 5 रिपोर्टर - भैया, मुझे ऑमलेट चाहिए। स्टॉल वेंडर - जी, मिल जाएगा। रिपोर्टर - कितना पैसा लगेगा।स्टॉल वेंडर - दो अंडे का आमलेट 30 रुपए में मिलेगा।
रिपोर्टर - रेट चार्ट पर तो 23 रुपए लिखा है। स्टॉल वेंडर - वह पुरानी रेट लिस्ट है। रिपोर्टर - चाय पांच रुपए में लिखी है, वह कितने में मिलेगी। स्टॉल वेंडर - दस रुपए की है। स्टॉल ओवर एक पैसेंजर को चाय दे रहा था। कुछ और पैसेंजर्स खड़े होकर चाय की चुस्की के साथ ट्रेन के आने का इंतजार कर रहे थे। रिपोर्टर मौके पर पहुंचा। प्लेटफार्म 2, स्टॉल नंबर-13 रिपोर्टर - भाई, हमें एक कप चाय चाहिए, उसका कितना लगेगा। स्टॉल वेंडर - एक कप चाय का दस रुपए लगेगा। रिपोर्टर - काफी मिल जाएगी। स्टॉल वेंडर - काफी 15 रुपए की एक कप हैं। इस समय कॉफी बनाने वाला मशीन खराब है। कहे तो मैं आप के लिए बना दूंगा। उसका एक्स्ट्रा चार्ज लेगा। रिपोर्टर - कितना एक्स्ट्रा चार्ज लेगा। स्टॉल वेंडर - सिर्फ पांच रुपए। चाहिए तो बताए। रिपोर्टर - रेट लिस्ट पर चाय पांच और काफी 10 रुपए चार्ज लिखे हैं। स्टॉल वेंडर - कोई जवाब नहीं प्लेटफॉर्म नंबर 3, स्टॉल नंबर 9 रिपोर्टर - भाई, ऑमलेट चाहिए, कितना पैसा लेगा।स्टॉल वेंडर - वैसे तो ऑमलेट का फिक्स चार्ज 30 रुपए है।
रिपोर्टर - ब्रेड के साथ ऑमलेट मिलेगा? स्टॉल वेंडर - नहीं, यदि ब्रेड लगा कर देंगे तो 5 रुपए एक्स्ट्रा देना होगा। मुझे दिल्ली जाना है। वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन का वेट कर रहा हूं। स्टॉल पर खाने पीने के सामान बिक रहे हैं। लेकिन वह रेट चार्ट से 5 से 7 रुपए एक्स्ट्रा चार्ज लगाकर पैसे ले रहे हैं। प्रशांत, पैसेंजर अलीगढ़ में जॉब करता हूं। छूट्टी पर घर आया था। अब वापस जा रहा हूं। स्टॉल पर रेट चार्ट तो लगे हैं, लेकिन ओनर एक्स्ट्रा चार्ज लेकर ही सामान दे रहे हैं। कहने पर जवाब सवाल करने लगते हैं। हीरा लाल, पैसेंजर ट्रेन पकड़ने की जल्दी थी, इसलिए स्टॉल पर लगे रेट चार्ज पर ध्यान नहीं दिया। जितना मांगा, उनके विश्वास पर उतना पैसा दे दिया गया। बाद में पता चला कि ज्यादा पैसे चार्ज कर लिए हैं। रोहित कुमार, पैसेंजर --------------- रेट चार्ट चाय रेडीमेड-- 05 रु। कॉफी --10 रु। पैक पीने का पानी --15 रु। एरिएटेड बेवरेजेज--छपे दर पर ब्रांडेड चिप्स- छपे दर पर ब्रांडेड केक- छपे दर पर पेटीज--10 रु। पूड़ी-सब्जी- 15 रु। समोसा- 08 रु।ब्रेड ऑमलेट- 23 रु।
बिस्कुट - छपे दर पर नमकीन- छपे दर पर स्टॉल ओनर यदि ओवर चार्जिग कर रहे हैं तो गलत है। बराबर इसकी जांच कराई जाती है। पैसेंजर्स अगर कंप्लेन करेगा, तो एक्शन लिया जाएगा। - पंकज कुमार सिंह, सीपीआरओ