हादसों से गोरखपुर में हाहाकार मचा है. पांच दिन में 10 लोगों की मौत हो गई. बीआरडी मेडिकल कॉलेज गेट के सामने मंगलवार देर रात दर्दनाक हादसा हुआ जिसे देखकर लोगों की रूह कांप गई.


गोरखपुर (ब्यूरो)। यहां गेट के सामने तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को ठोकर मार दी, जिसमें बाइक पर पीछे बैठे युवक का घुटने से पैर अलग होकर 20 फिट दूर जाकर गिरा। युवक की पहचान 25 साल के विजय प्रताप ओझा के रूप में हुई। दवा लेने बाइक से आया था युवक


जानकारी के अनुसार कुशीनगर जिले के विशुनपुरा क्षेत्र के नौगावां निवासी विजय प्रताप ओझा (25) अपने भाई के साथ राप्तीनगर में भोजनवाला नामक रेस्टोरेंट चलाता है। मंगलवार रात सवा बारह बजे वह अपने कर्मचारी राजकुमार (30) के साथ मेडिकल कॉलेज दवा लेने बाइक से आया था। दवा लेकर राप्तीनगर की तरफ मुड़ते समय पीछे से तेज रफ्तार में ब्रेजा गाड़ी ने बाइक में ठोकर मार दी, जिसके बाद ब्रेजा गाड़ी अनियंत्रित होकर सामने जा रही बलेनो से भिड़ गई। इसमें विजय प्रताप ओझा का बायां पैर घुटने से अलग हो गया। आस-पास के लोग और चौकी की पुलिस ने दोनों बाइक पर सवार युवकों को बीआरडी में भर्ती कराया। पार्टी कर लौट रहे थे कार सवार

बताया जा रहा है पिपराइच क्षेत्र के एक रिसॉर्ट में पांच युवक महिला मित्रों के साथ किसी का जन्मदिन की पार्टी करके नशे में धुत होकर ब्रेजा और बलेनो कार से गोरखपुर लौट रहे थे। गुलरिहा पुलिस दोनों कार को कब्जे में लेकर ब्रेजा चालक अभिनव यादव निवासी भलुअनी देवरिया, कार में सवार विनीत यादव निवासी खुखुन्दू देवरिया हाल पता पादरी बाजार गोरखपुर एवं प्रिंस राय निवासी कोतवाली देवरिया हाल पता शास्त्री चौक पादरी बाजार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सड़क पर नहीं लगा है कोई संकेतकबता दें, मेडिकल कॉलेज गेट के सामने रोड पर पहले भी हादसे हुए हैं। वहां सड़क पर दुर्घटना रोकने के लिए दोनों तरफ धीरे चलने का संकेत वाला बोर्ड लगाया जाना था। इसके लिए अधिकारियों ने निर्देश भी दिए थे। लेकिन इसके बाद भी वहां कोई इंतजाम नहीं है, जिससे आए दिन वहां हादसे हो रहे हैं। पांच दिन में 9 हादसे और 10 मौतें4 नवंबर : शनिवार को गीडा एरिया में ट्रक की टक्कर से पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई।4 नवंबर : शाहपुर महुंवा तिराहा गोड़धोइया पुल के पास कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत।5 नवंबर : गीडा एरिया में रविवार को डबल डेकर बस ने बाइक सवार को रौंद दिया। युवक की मौत, एक घायल।5 नवंबर : रविवार को बड़हलगंज के रामकोला के पास हाइवे पर पिकअप की चपेट में बाइक सवार दो भाई आए, एक की मौत।

6 नवंबर : गुलरिहा भटहट बासथान मार्ग पर राजगीर बिल्लू की ट्रेलर के चपेट में आने से मौत।6 नवंबर : चौरीचौरा के फुटहवा में 54 साल के रामपुकार को अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर, मौत।6 नवंबर : हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के घोटवा में दरवाजे पर बैठे 70 वर्षीय बुधिराम की कार के चपेट में आने से मौत।7 नवंबर : उरुवा बाजार धुरियापार रोड पर मां के साथ बाजार जा रही 7 वर्षीय आतिफा की पिकअप की चपेट में आने से मौत।8 नवंबर : चिलुआताल क्षेत्र में बरगदवां के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत।

Posted By: Inextlive