जिला अस्पताल की आर्थो ओपीडी चार घंटे ठप
- आर्थो ओपीडी के बाहर लाइन में खडे़ रहे पेशेंट्स
- डॉक्टर नदारद, इंतजार में खड़े रहे मरीज GORAKHPUR: जिला अस्पताल में शनिवार को मरीज सांसत में रहे। आर्थो का इलाज कराने आए पेशेंट्स को ओपीडी में चार घंटे इंतजार करना पड़ा। इस दौरान वहां न तो कोई डॉक्टर था और न ही कोई कर्मचारी। मरीज भी उनके इंतजार में घंटो खड़े रहे। मगर उनकी परेशानी कम नहीं हो सकी। ओपीडी से डॉक्टर गायबशनिवार की सुबह 9 बजे मरीज काउंटर से पर्ची कटवाने के बाद दिखाने के लिए ओपीडी पहुंचे। यहां आर्थो ओपीडी और कमरा नंबर 30 में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था, इसकी वजह से वह बाहर ही खड़े हो गए। 12 बजे तक डॉक्टर्स कक्ष की कुर्सी खाली रही। मरीज लाइन में लग कर डॉक्टर्स का इंतजार कर रहे थे। चार घंटे बाद मरीजों ने हंगामा करना शुरू कर दिया, लेकिन इसके बावजूद भी उनकी किसी ने नहीं सुनी।
यहां नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। काफी दूर से इलाज के लिए आया हूं, लेकिन डॉक्टर्स गायब है। तुलसी प्रसाद, जैतपुरतीन घंटे से लाइन में लगकर डॉक्टर का का इंतजार किया जा रहा है लेकिन डॉक्टर का कक्ष खाली है। इस तरह की व्यवस्था को लेकर मरीजों में आक्रोश व्याप्त है।
अमरनाथ मोदनवाल, मुक्तिपुर कमर में असहनीय दर्द हैं। इसके लिए सुबह ही घर से चली थी कि समय पर डॉक्टर से दिखाने के बाद घर लौट लाऊंगी, लेकिन डॉक्टर का पता नहीं चल रहा है। शकुंतला, नौसढ़ दो घंटे हो गए। डॉक्टर कक्ष और बाहर मरीजों की भीड़ लगी है। डॉक्टर्स समय से ओपीडी में बैठने के बजाए न जाने कहां गायब हैं। काफी देर से परेशान हूं, लेकिन कोई सुनता ही नहीं है। विपिन तिवारी, सिंघडि़या