- हड्डी विभाग की ओपीडी के बाहर घंटों इंतजार करते रहे पेशेंट्स

- लेट आए डॉक्टर्स, मरीजों की बढ़ी मुश्किलें

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : जिला अस्पताल की आर्थो ओपीडी में डॉक्टर्स टाइमली नहीं पहुंचे जिससे तीन कमरों में ताला लटका मिला। बाहर पेशेंट्स लाइन लगाकर घंटों डॉक्टर्स का इंतजार करते रहे, लेकिन कोई जिम्मेदार झांकने नहीं आया। काफी देर तकइंतजार करने पर भी जब डाक्टर्स नहीं पहुंचे तो मरीजों ने हंगामा कर दिया.?मामले की जानकारी हॉस्पिटल प्रशासन को मिली तो किसी तरह हंगामा शांत कराया गया। गौरतलब है जिला अस्पताल की चरमराती ओपीडी व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए अस्पताल प्रशासन ने डॉक्टर्स को लिखित आदेश दिया था कि डॉक्टर्स ओपीडी विभाग में 9.30 बजे से बैठ जाएं, लेकिन डॉक्टर्स उनके फरमान की हवा निकालने में लगे हुए है। आलम यह है कि आये दिन ओपीडी विभाग में इलाज के लिए पेशेंट्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और इसे लेकर हंगामा भी होता है।

पैर में मेरे काफी तकलीफ है। इलाज के लिए हड्डी रोग विभाग के बाहर लाइन में लग कर डॉक्टर साहब का वेट कर रही थी, लेकिन डॉक्टर डेढ़ घंटे बाद पहुंचे। इससे काफी परेशानी हुई।

बिन्दु गुप्ता, बक्शीपुर

कई दिनों से बीमार चल रही हूं। कमर में बहुत दर्द है, फिर भी लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रही थी। कक्ष के बाहर ताला लगा हुआ था और डॉक्टर साहब गायब थे।

ऊषा, तिवारीपुर

सुबह घर का काम खत्म कर आर्थो ओपीडी पहुंची थी कि जल्द ही डॉक्टर से इलाज कराकर घर लौट जाऊंगी, लेकिन बाहर मरीजों की लम्बी लाइन लगी थी। सभी डॉक्टर के आने का इंतजार कर रहे थे जिसकी वजह से सभी को परेशानी का सामना करना पड़ा।

पार्वती, घासीकटरा

ओपीडी में ड्यूटी करने वाले डॉक्टर्स को हिदायत दी जाएगी। यदि वह अपनी आदत में सुधार नहीं लाएंगे तो उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

डॉ। एचआर यादव, एसआईसी, जिला अस्पताल

Posted By: Inextlive