मांग रहा था पैसा, नप गया हेल्थ एंप्लाई
- पेशेंट की शिकायत पर सीएमओ ने की कार्रवाई
- आंख में हुए घाव का गया था चेकप कराने GORAKHPUR : सरकारी अस्पतालों में मरीजों के फ्री चेकअप और दवाओं की व्यवस्था है। शासन के सख्त निर्देशों के बाद भी भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं लग पा रही है। हर सरकारी विभाग में बड़े-बड़े अक्षरों में बोर्ड पर रिश्वत लेने और देने को अपराध बताया जाता है, इसके बावजूद कर्मचारी बेखौफ घूस मांगते हैं। फ्राइडे को चौरीचौरा के एक हेल्थ सेंटर पर इलाज कराने गए पेशेंट से घूस मांगी गई। पेशेंट ने सीएमओ को कंप्लेंट की। सीएमओ ने आरोपी एंप्लाई का ट्रांसफर भटहट हेल्थ सेंटर कर दिया है। नहीं दिया पैसा तो नहीं करेंगे इलाजचौरीचौरा एरिया के जितेंद्र को आंख में प्रॉब्लम थी। इलाज के लिए वह पास के चौरीचौरा स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचा। यहां मरीजों की काफी भीड़ थी। नेत्र जांच कक्ष में ऑप्टोमेट्रिस्ट एचएन गुप्ता पेशेंटस की आंखों की जांच कर रहे थे। थोड़ी देर बाद नंबर आने पर जितेंद्र जांच कराने पहुंचा। जितेन्द्र का आरोप है कि ऑप्टोमेट्रिस्ट ने आंख की जांच और ऑपरेशन करने के लिए एक हजार रुपए मांगे। पैसा देने से इंकार करने पर उसने इलाज करने से मना कर दिया और बदसलूकी भी। वहीं फ्री मिलने वाली दवाइयां भी नहीं दी जाती। जितेंद्र ने इसकी शिकायत सीएमओ से की। सीएमओ ने कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए एचएन गुप्ता को भटहट स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया।
पेशेंटस से जांच और ऑपरेशन के नाम पर पैसे लेने की शिकायत मिली थी। जांच कराने के बाद ऑप्टोमेट्रिस्ट के विरूद्ध कार्रवाई की गई है। डॉ। एमके सिंह, सीएमओ