गोरखपुर में ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान में घर-घर कैमरा लगवाने का कैंपेन तेजी से रन कर रहा है. बीते साल 18 दिसंबर को हर घर कैमरा अभियान के तहत एक मोबाइल अप्लीकेशन लांच की गई.


गोरखपुर (ब्यूरो)।अपने घरों, दुकानों संस्थानों और प्रतिष्ठानों पर कैमरा लगाने वाले त्रिनेत्र मित्र का रजिस्ट्रेशन इस अप्लीकेशन पर बीट पुलिस द्वारा किया जा रहा है। इसमें कैमरा लगवाने वाले व्यक्ति का नाम, मोबाइल नंबर के साथ-साथ कैमरे का लोकेशन भी अप्लीकेशन में फीड हो जाता है। इस अभियान के अंतर्गत सबसे अधिक कैमरे लगवाने और अप्लीकेशन में रजिस्ट्रेशन दर्ज करने वाले 20 बीट पुलिस अधिकारियों का एडीजी अखिल कुमार ने सोमवार को सम्मानित किया। प्रशस्ति पत्र देकर बढ़ाया मान
अलग-अलग थाने से सेलेक्ट किए गए 20 बीट पुलिस अधिकारियों को एडीजी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सोमवार को बीट पुलिस अधिकारियों में अनूप कुमार, प्रवीण कुमार यादव, कमलेश यादव, राजेश यादव, अमृत यादव, प्रीतम कुशवाहा, वैभव श्रीवास्तव, शिवम तिवारी, सूरज गुप्ता, अनिल कुमार, ओम प्रकाश सिंह, जयसूर्या, अरुण यादव, सचिन कुमार, अवधेश राम, राजू, रामदेव यादव, राघवेंद्र सिंह, विजय प्रकाश यादव और गोविंद कुमार एडीजी द्वारा सम्मानित किए गए।

Posted By: Inextlive