- जिले में 32 बच्चे गुमशुदा, नहीं खोज रही पुलिस

- आईजी ने दिया ऑपरेशन स्माईल चलाने का निर्देश

GORAKHPUR: घर से लापता बच्चों की तलाश में दोबारा ऑपरेशन स्माइल अभियान चलेगा। आईजी हरिराम शर्मा ने सघन अभियान चलाकर चलाकर बच्चों की तलाश का निर्देश दिया है। अभियान को इस बार ऑपरेशन स्माईल द्वितीय नाम दिया गया है। आईजी के निर्देश पर जिले की पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। पांच बच्चों को पुलिस ने उनके घर पहुंचा दिया है।

एसओ करेंगे तलाश

जिले में 32 बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट जनवरी माह के अंत दर्ज कराई गई थी। बच्चों की तलाश में नाकाम होने के बाद परिजनों ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई। कई कामों की व्यस्तता का हवाला देकर पुलिस अपनी जिम्मेदारी से बचने में लगी है। इस वजह से बच्चों की तलाश में मां-बाप को परेशान होना पड़ रहा है। दोबारा शुरू होने वाले अभियान में सभी सर्किल के सीओ को कमान दी गई है। उनके सुपरविजन में थानेदार अपने-अपने क्षेत्र के गुमशुदा बच्चों की तलाश करेंगे। थानों पर तैनात बाल अधिकारी भी इसमें शामिल रहेंगे।

29 फरवरी तक चलेगा अभियान

अभियान चलाकर गुमशुदा बच्चों की तलाश के लिए समय निर्धारित किया गया है। पांच फरवरी से शुरू अभियान 29 फरवरी को पूरा होगा। इसके बाद कार्रवाई की समीक्षा अफसर करेंगे। अभियान में नाकाम थानेदारों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति भी हो सकती है। 31 जनवरी तक जिले में कुल 32 बच्चों की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। इनमें से पांच बच्चों को पुलिस बरामद कर चुकी है। 27 गुमशुदा की तलाश में पुलिस काम कर रही है। पुलिस से जुड़े लोगों का कहना है कि बरामद बच्चे घर से नाराज होकर चले गए थे।

ऑपरेशन स्माइल के तहत पुलिस काम कर रही है। इस अभियान में बच्चों की तलाश जारी है।

ब्रजेश सिंह, एसपी ग्रामीण

Posted By: Inextlive