- 19 भवन लिए जा चुके हैं किराए पर चार की तलाश

- यहां गर्भवती महिलाओं की इलाज के साथ होगी नार्मल डिलेवरी

GORAKHPUR:

सिटी में स्वास्थ्य व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से 23 अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले जा रहे हैं। इसके लिए महानगर में 19 भवन किराए पर ले लिए गए हैं। अभी स्वास्थ्य केंद्रों के लिए चार और भवनों की तलाश की जा रही है। अस्पताल प्रशासन ने इन भवनों का किराया 15 हजार रुपये प्रति माह के हिसाब से निर्धारित किया है। इन भवनों को अनुबंधित कर लिया गया है। इन स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के साथ गर्भवती महिलाओं की नार्मल डिलेवरी की भी सुविधा होगी । साथ ही यहां दो शिफ्ट में डॉक्टर और हेल्थ एंप्लाइज तैनात किए जाएंगे।

अब आसान होगा इलाज

इलाज के लिए गर्भवती महिलाओं को हॉस्पिटलों का चक्कर काटना पड़ता था वहीं इसके लिए उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता था। इनकी परेशानियों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने अर्बन स्वास्थ्य केंद्र खोलने का फैसला किया। अब जल्द से जल्द मरीजों को इसकी सुविधा मिलने लगेगी। इसके लिए स्वास्थ्य महकमा ने अपनी ओर से तैयारियां तेज कर दी है। अब गर्भवती महिलाओं को इलाज के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा।

दो शिफ्ट करेंगे ड्यूटी

इन केंद्रों पर मरीजों के इलाज के लिए दो डॉक्टर, एलटी, फार्मासिस्ट के अलावा स्टाफ नर्स की तैनाती होगी। इसकी दो शिफ्ट में ड्यूटी होगी। पहली शिफ्ट 8 से 2 बजे तक और दूसरी शिफ्ट 4 से आठ बजे तक की होगी। इसके साथ रात की भी ओपीडी चलेगी।

डॉक्टर्स का इंटरब्यू 26 से

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अभी डॉक्टर्स की नियुक्ति नहीं की गई है। अस्पताल प्रशासन ने डॉक्टर्स की नियुक्ति के लिए 26 जून की तारीख तय की गई है। इच्छुक डॉक्टर्स की मेडिकल सर्टिफिकेट और अन्य प्रमाण पत्र की जांच की जाएगी।

सभी संसाधनों से होगा लैस

स्वास्थ्य केंद्रों को जल्द ही सभी संसाधनों से लैस कर दिया जाएगा। दवाइया के साथ इलाज से संबंधित सभी सुविधाएं पेशेंट को दी जाएंगी।

लगाएं जाएंगे जनरेटर

अर्बन स्वास्थ्य केंद्रों पर बिजली कटौती से निजात पाने के लिए जनरेटर लगाए जाएंगे। जिससे मरीजों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

वर्जन

सिटी में किराए पर भवन ले लिए गए है। चार और भवन को चिन्हित किया गया है। जल्द ही अनुबंधित कर लिया जाएगा। हेल्थ स्टाफ भी तैनात कर लिए जाएंगे। जल्द ही स्वास्थ्य केंद्र शुरू कर दिए जाएंगे।

डॉ। एमके सिंह, सीएमओ

Posted By: Inextlive