ठेंगे पर फरमान, एक फार्मासिस्ट ने संभाली कमान
-जिला अस्पताल में आदेश के बाद भी हाल बेहाल
-एक गया छुट्टी पर तो दूसरा चला गया बाजार GORAKHPUR: जिला अस्पताल में शनिवार को दवा वितरण काउंटर एक ही फार्मासिस्ट के भरोसे चल रहा था। जबकि गुरुवार को अस्पताल प्रशासन ने फार्मासिस्ट प्रभारी को आदेश दिया था कि शनिवार से दवा वितरण के तीन काउंटर पर अलग-अलग फार्मासिस्ट की ड्यूटी होगी। आदेश के बावजूद भी एक ही फार्मासिस्ट दवा वितरण काउंटर पर ड्यूटी बजा रहा है। घंटों लाइन में परेशान पेशेंटएक ही फार्मासिस्ट होने के चलते मरीजों की लंबी लाइन लगी रहती है। दवा के लिए मरीजों को घंटों लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है। शनिवार को काफी देर तक दवा वितरण किया गया। बताते चलें कि इस व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए और मरीजों को राहत देने के लिए अस्पताल प्रशासन ने गुरुवार को दवा के काउंटर तीन फार्मासिस्ट की ड्यूटी लगाने का आदेश दिया था, लेकिन दूसरे ही दिन इस आदेश की हवा निकल गई। जानकारी मिलने के बाद एसआईसी ने फार्मासिस्ट प्रभारी से वार्ता की इसके बाद चीफ फार्मासिस्ट की भी ड्यूटी तय कर दी।
रोज दवा के लिए मारामारीओपीडी में रोजाना पंद्रह सौ से लेकर दो हजार मरीज ओपीडी में आते हैं। उनके लिए दो दवा काउंटर खोले गए हैं। वहीं दवा काउंटर 34 में तीन काउंटर खोले गए हैं। एक काउंटर पर बाल रोग, दूसरे पर नाक, कान, गला और तीसरे पर चर्म रोग की दवाओं का वितरण किया जाता है। लेकिन एक ही फार्मासिस्ट के होने की वजह से मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
दवा वितरण काउंटर पर तीन फार्मासिस्ट की ड्यूटी लगाई गई है। एक फार्मासिस्ट आवश्यक कार्य से छुट्टी पर चला गया है। जिनकी ड्यूटी लगाई गई है यदि वह कार्य नहीं कर रहे हैं तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। - एचआर यादव, एसआईसी