सिर्फ तीन दिन बचा है यार, फिर मौका न मिलेगा इस बार
- रजिस्ट्रेशन के लिए बचे हैं महज कुछ दिन और
GORAKHPUR: साइक्लिंग के मेगा फेस्टिवल बाइकॉथन की ख्वाहिश रखने वालों के इंतजार की घडि़यां खत्म होने वाली हैं। 29 जनवरी को आई नेक्स्ट का मेगा फेस्टिवल सेलिब्रेट किया जाएगा। इसकी तैयारी फाइनल स्टेज में हैं। इस इवेंट में शामिल होने वाले पार्टिसिपेंट्स को जहां रैली में शामिल होकर गोरखपुराइट्स को अवेयर करने का मौका मिलेगा, वहीं दूसरी रैली के बाद उन्हें फन और मस्ती का भी भरपूर डोज मिलेगा। इसमें शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए महज कुछ दिन और बचे हैं। चल रहा है रजिस्ट्रेशन प्रॉसेसआई नेक्स्ट के इस इवेंट में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस काफी तेजी से चल रहा है। हजारों कैंडिडेट्स रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। अगर आप भी इस इवेंट में शामिल होने से रह गए हैं तो अभी देर नहीं हुई है। आज ही आई नेक्स्ट ऑफिस या फिर अपने इलाके में बने रजिस्ट्रेशन काउंटर्स पर पहुंचकर खुद को इस मेगा इवेंट के लिए एनरोल कर सकते हैं। इसमें शामिल होने वाले सभी पार्टिसिपेंट्स को एक टी-शर्ट और एक कैप दी जाएगी।
आई नेक्स्ट का यह इवेंट सभी मायने में बेस्ट है। साइक्लिंग से फिजिकल एक्सरसाइज होती है। इससे लोग फिट एंड फाइन रहते हैं। सिर्फ एक दिन नहीं, बल्कि साल भर साइकिल चलाएं, जिससे सेहत बेहतर बनी रहे।
अभिजीत शर्मा, एमडी, स्टार फ्यूचर ग्रुप साइक्लिंग के इस फेस्टिवल में शामिल होकर काफी मजा आता है। हजारों की भीड़ में शामिल होकर साइक्लिंग करने का अपना एक अलग ही मजा है। इसमें स्कूल के स्टूडेंट्स को मोटीवेट कर शामिल करने के लिए कहता हूं। -सलिल के श्रीवास्तव, एसडी कैरियर इंस्टीट्यूट आई नेक्स्ट हमेशा ही ऐसे मुद्दों पर कार्यक्रम करता है, जिससे सबको फायदा मिले। बाइकॉथन इसका बेहतर एग्जामपल है। इससे जहां लोग फिट एंड फाइन रहने के लिए आगे बढ़ते हैं, वहीं साइक्लिंग कर पॉल्यूशन फ्री एनवायर्नमेंट का मैसेज भी देते हैं। - नवीन अग्रवाल, एमडी, क्रेजी फन फूड्स आई नेक्स्ट के बाइकॉथन में स्टूडेंट्स के लिए सेंटर ऑफ अट्रैक्शन लकी ड्रॉ होता है। इसमें उनकी निगाह साइकिल पर ही होती है। इवेंट में शामिल होकर काफी मजा आता है। खासतौर पर लकी ड्रॉ के वक्त लोगों का मुंह देखते ही बनता है। -आरपीएन सिंह, डायरेक्टर, एवरग्रीन वर्ल्ड स्कूलसाइक्लिस्ट का हुजूम देखकर मजा आ जाता है। साथ ही इस भीड़ में जो जोश होता है, वह देखते ही बनता है। साइकिल के साथ बड़े से बूढ़े तक सभी शामिल होते हैं और इवेंट का भरपूर मजा लेते हैं।
-लालदेव यादव, कराटा कोच
साइक्लिंग एक संपूर्ण एक्सरसाइज है। यह एक नेशनल इंपॉर्टेस की चीज है और मिशन है। जागरण आई नेक्स्ट परिवार इस नेशनल मुहिम की शुरुआत के लिए बधाई का पात्र है। ऐसे आयोजनों से लोगों को काफी फायदा होता है। - संजय वर्मा, डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी