ठीक से जुड़े नहीं, कटने लगा कनेक्शन
- पेमेंट न होने से कट गया इंटरनेट
- थानों को ऑनलाइन करने की योजना पर आफत GORAKHPUR: जिले के थानों को आनलाइन करने की योजना पर आफत आ गई है। थानों पर लगे इंटरनेट कनेक्शन ठीक से काम करते, इसके पहले ही कनेक्शन कटना शुरू हो गया है। सहजनवां थाने के इंटरनेट का कनेक्शन पेमेंट के अभाव में कट गया है। सीसीटीएनएस के नोडल आफिसर एसपी ग्रामीण ने जल्द ही सभी थानों में इंटरनेट सुविधाओं के बेहतर होने का दावा किया। ख्क् थानों को किया जा चुका है ऑनलाइनजिले में सभी थानों को ऑनलाइन किया जाना है। जिले में महिला थाना सहित कुल ख्म् थाने हैं। करीब ख्क् थानों को ऑनलाइन किया जा चुका है। हरपुर बुदहट, बेलीपार, गगहा और चौरीचौरा थानों को ऑनलाइन की प्रक्रिया चल रही है। दो दिनों के भीतर सिकरीगंज थाना भी ऑनलाइन हो जाएगा। बेलीपार में हाइवे किनारे केबल कटने से गगहा और बेलीपार थाना को इंटरनेट से नहीं जोड़ा जा सका है, लेकिन जिन थानों को ऑनलाइन किया जा चुका है। उनका इंटरनेट कनेक्शन कटना शुरू हो गया है। पेमेंट के अभाव में सहजनवां का कनेक्शन कटा।
कोऑर्डिनेशन का अभाव, बढ़ रही समस्याइंटरनेट कनेक्शन का पेमेंट पुलिस ऑफिस के एकाउंट विभाग से किया जाता है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि एकाउंट सेक्शन के कर्मचारी इसमें भारी हीलाहवाली करते हैं। इससे मोबाइल कंपनी को समय से पेमेंट नहीं मिल पाता है। हालांकि पुलिस हेडक्वार्टर ने अब ऑनलाइन थानों का पेमेंट अपने लेवल से शुरू कर दिया है। छह माह से पीएचक्यू पेमेंट कर रहा है। लेकिन जिले में कितने थानों पर यह सुविधा है। इसकी जानकारी अभी तक पीएचक्यू को नहीं दी जा सकी है। इसलिए एसपी ग्रामीण ने इसकी जानकारी पीएचक्यू को देने का निर्देश दिया है। इसकी जिम्मेदारी सीओ कैंपियरगंज को सौंपी गई है।
जिले में ख्क् थानों को ऑनलाइन किया जा चुका है। पेमेंट के अभाव में कनेक्शन कटने की समस्या का समाधान जल्द ही कर लिया जाएगा। कोऑर्डिनेशन के अभाव में समस्या आई है। ब्रजेश सिंह, एसपी ग्रामीण