आनलाइन ठगों ने लगाया चूना, हैरान हुए बेरोजगार
- विदेश भेजने के नाम पर ट्रांसफर किए रुपए
- बैंक मैनेजर बनकर युवक को जालसाज ने लगाया चूना GORAKHPURL आनलाइन ठगी करने वाले जालसाजों ने विदेश भेजने के नाम पर युवक को डेढ़ लाख रुपए का चूना लगा दिया। एसएसपी को पत्र देकर युवक ने कार्रवाई की गुहार लगाई है। उधर, पादरी बाजार निवासी युवक के मोबाइल पर फोन कर जालसाजों ने आनलाइन ट्रांजेक्शन कर लिया। दोनों मामलों की शिकायत सामने आने पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।शाहपुर एरिया के जंगल सालिकराम टोला, कलेक्ट्री निवासी विवेक चौहान का बैंक एकाउंट पंजाब नेशनल बैंक में है। सोमवार को उसके मोबाइल पर किसी ने फोन किया। उसने खुद को पीएनबी का ब्रांच मैनेजर बताते हुए एटीएम और एकाउंट संचालन पर रोक लगाने की सूचना दी। एकाउंट से संबंधित सूचना देने पर ही एटीएम चलने की बात बताई। जालसाज के झांसे में आकर विवेक ने अपने एकाउंट और एटीएम की जानकारी फोन करने वाले को दे दी। मंगलवार को पासबुक लेकर वह अपडेट कराने बैंक की ब्रांच पर पहुंचा। स्टेटमेंट अपडेट कराने पर पता लगा कि उसके एकाउंट से 45 हजार रुपए ट्रांसफर हो गए थे।
विदेश भेजने के नाम पर की ठगीसहजनवां एरिया के मिनवा निवासी मंजय कुमार को विदेश भेजने के नाम पर जालसाज ने करीब डेढ़ लाख रुपए की ठगी कर ली। ठगी की जानकारी होने पर मंजय ने एसएसपी ने मिलकर कार्रवाई की गुहार लगाई। मंजय ने बताया कि महराजगंज जिले के घुघुली, धनगढ़ी गांव का एक युवक लोगों को विदेश भेजता है। उसने गोरखपुर रेलवे बस स्टेशन पर मंजय को बुलाया। 13 जनवरी को मंजय बस स्टेशन पहुंचा तो युवक ने उससे ठगी कर ली। मंजय के साथ ही उसके दो रिश्तेदारों के एकाउंट से आनलाइन पैसा ट्रांसफर करा लिया। 27 जनवरी तक विदेश जाने की प्रक्रिया पूरी न होने पर मंजय ने युवक से संपर्क किया। पहले तो उसने आनाकानी की। बाद में जानमाल की धमकी देकर रुपए लौटाने से मना कर दिया। परेशान हाल युवक ने एसएसपी को पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई।
आनलाइन ठगी के मामलों की जांच पड़ताल क्राइम ब्रांच में की जा रही है। इन मामलों की जांच कराकर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ओपी सिंह, एसपी क्राइम