Gorakhpur News : न बैंड बजा न शहनाई, शादी के चक्कर में चली गई कमाई
गोरखपुर (ब्यूरो)। आए दिन शादी के नाम पर ठगी के शिकार लोग साइबर अपराध थाना, साइबर सेल और पुलिस ऑफिस में आकर न्याय की गुहार लगा रहे हैं। वहीं, ऐसे मामलों का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस को भी मशक्कत करनी पड़ रही है। दो बच्चों के पिता के साथ ठगी
गुरुवार को पुलिस ऑफिस पहुंचे रामनगर करजहां खोराबार के सुरेश ने बताया कि उनकी पत्नी सुनीता की दो साल पहले मौत हो गई थी। उनके दो छोटे बच्चे हैं। दोनों बच्चों की देखभाल के लिए सुरेश ने शादी करने को सोचा। उसने एक अखबार में द परफेक्ट ड्रिम पार्टनर नाम से शादी कराने वाला विज्ञापन देखा। उससे नंबर निकाल कर सुरेश ने कॉल किया। उधर से एक लड़की ने कॉल उठाया और शादी कराने के लिए सुरेश की निधि मिश्रा नाम की एक युवती से बात भी कराई। निधि ने बताया कि वह आजमगढ़ के एक डिग्री कॉलेज में प्रिंसिपल है। बात करते ही सुरेश को हो गया विश्वास
द परफेक्ट ड्रिम कंपनी से बोलने वाली लड़की ने जब सुरेश की निधि से बात कराई तो उन्हें विश्वास हो गया। इसके बाद उन्होंने कंपनी के खाते में थोड़ा करके कुल 90 हजार रुपए भेज दिया, लेकिन उनकी शादी नहीं हुई। अब सुरेश अपने गवां चुके पैसों को पाने के लिए अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर लगा रहे हैं। पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामलेकेस-1विजय माल्या के लड़के का दोस्त बनकर ठगीसाल 2022 में गुलरिहा एरिया की एक लड़की के साथ 2 लाख रुपए की ठगी हुई थी। लड़की ने बताया कि मैट्रीमोनियल साइट से उसकी एक लड़के से बात शुरू हुई। लखनऊ निवासी बताने वाले उस लड़के ने बताया कि वह विजय माल्या के लड़के सिद्धार्थ माल्या का दोस्त है। उसने सिद्धार्थ माल्या के साथ की फोटो भी दिखाई। बातचीत आगे बढ़ी और दोनों की शादी तय हो गई। इसी बीच युवक ने एक दिन ऑनालाइन कॉल कर बताया कि वह उसके नाम से एक कार खरीद रहा है। फिर दोस्तों को पार्टी देने के नाम पर लड़की से पैसे मांगे। लड़की को भी विश्वास था, जब-जब युवक ने पैसे मांगे वह देती गई। इस तरह वह दो लाख रुपए लेकर चंपत हो गया। केस- 2लड़के ने मुलाकात कर की ठगी
कूड़ाघाट एरिया की एक लड़की की मेट्रोमोनियल साइट के जरिए लखनऊ के एक युवक से शादी तय हो गई। दोनों ने बातचीत कर लखनऊ के रेस्टोरेंट में मुलाकात भी की। इस दौरान शादी में 6 लाख रुपए दहेज भी तय हो गया। एक दिन युवक ने कॉल किया कि उसकी मां सीढ़ी से नीचे गिर गई है। उसके इलाज के लिए दो लाख रुपए लड़की से मांगे। साथ ही यह भी कहा कि दहेज के पैसे में से यह रकम काट लेना। लड़की ने दो लाख रुपए भेज दिए। इसके बाद से ही कभी लड़के से फिर बात नहीं हुई। वह फरार हो गया। ध्यान देने वाली बात। गूगल पर कोई भी वेबसाइट सर्च करते समय यह जरूर ध्यान दें कि ऊपर लॉक लगा है या नहीं- अगर वेबसाइट का लॉक खुला है तो उसपर कतई ना टच करें ना ही बातें करें- किसी भी वेबसाइट के यूआरएल को चेक करें कि वो द्धह्लह्लश्चह्य से शुरू हो रहा या नहीं, जिसमे स् यह दर्शाता है कि वेबसाइट सिक्योर है।मैट्रिमोनियल साइट या फिर कई और वेबसाइट हैं, जिससे शादी के नाम पर ठगी हो रही है। ऐसे मामलों में पब्लिक को खुद अवेयर होना होगा। अंजान रिश्तों पर इतना भी विश्वास करके पैसे भेजने की जरूरत नहीं है। उपेन्द्र कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर, साइबर अपराध थाना