परिवहन निगम ने आउटसोर्सिंग पर कंडक्टर्स की भर्ती के लिए विज्ञापन तो निकाल दिया लेकिन संबंधित वेबसाइट खोलना ही भूल गया. ऑनलाइन आवेदन करने वाले सैंकड़ों कैंडिडेट सेवायोजन कार्यालय से लेकर साइबर कैफे तक भटक रहे हैं लेकिन कोई संज्ञान लेने वाला नहीं है. 18 मई से परेशान कैंडिडेट भर्ती के नाम पर खिलवाड़ करने का आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि पहली बार भी ऑनलाइन आवेदन मांगा गया था लेकिन तैनाती नहीं की गई. दूसरी बार फिर आवेदन मांगा गया है लेकिन सेवायोजन की संबंधित वेबसाइट ही नहीं खुल रही.


गोरखपुर (ब्यूरो)। परिवहन निगम ने 18 मई को गोरखपुर रीजन में आउटसोर्सिंग पर 146 कंडक्टर्स की भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला था। रीजनल मैनेजर का कहना है कि इच्छुक कैंडिडेट जेम पोर्टल से चयनित फर्म के नाम पर सेवायोजन के वेबसाइट के माध्यम से 28 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विज्ञापन में सामान्य वर्ग के लिए 109, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 32 एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए पांच पद कंडक्टर्स की तैनाती करने की घोषणा भी की गई थी। उनकी घोषणा के बाद कैंडिडेट आवेदन के लिए सेवायोजन कार्यालय और साइबर कैफे पहुंचने लगे, लेकिन उनका आवेदन ही नहीं हो पा रहा है। लाख प्रयास और इंतजार के बाद अगर वेबसाइट खुल भी जा रही है तो अभिलेख लोड नहीं हो पा रहे। थक-हारकर वेबसाइट बंद करनी पड़ जा रही है। कई सालों से कंडक्टर्स की कमी


परिवहन निगम में पिछले कई सालों से कंडक्टर्स की कमी चल रही है। इसके चलते बसों का संचालन प्रभावित हो रहा है। गोरखपुर रीजन में ही करीब 100 बसें खड़ी रहती हैं। शासन के निर्देश पर परिवहन निगम पिछले साल से ही आउटसोर्स पर कंडक्टर्स की तैनाती कर रहा है, लेकिन इसे सिस्टम की खामी कहें या विभागीय उदासीनता अभी तक प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है। पूर्वांचल के न बेरोजगार युवाओं को नौकरी मिल पा रही है और न रोडवेज की बसों का निर्बाध संचालन हो पा रहा। रोडवेज की कमाई पर भी असर पड़ रहा है। चेयरमैन की वीसी में उठा मामला सोमवार को परिवहन निगम के चेयरमैन ने गोरखपुर रीजन के सभी अफसरों के साथ वीसी की। इस दौरान बसों के संचालन और उसकी खामियों को दूर करने पर चर्चा हुई। अहम चर्चा सेवायोजन की वेबसाइट बंद होने से कंडक्टर के लिए कैंडिडेट आवेदन नहीं कर पाने की थी। हालांकि, इस बारे में संबंधित फर्म से बात कर वेबसाइट को जल्द से जल्द चालू कराने का आग्रह किया गया।

आउटसोर्सिंग पर 146 कंडक्टर्स की भर्ती -109 सामान्य वर्ग पद -32 अर्थिक रूप से कमजोर वर्ग पद -05 अनुसूचित जनजाति वर्ग पद केस 1 चौरीचौरा निवासी रवि कुमार पिछले तीन दिन से ऑनलाइन आवेदन के लिए परेशान हैं। सेवायोजन कार्यालय पर कोई समुचित उत्तर नहीं मिला। साइबर कैफे वाले भी आवेदन करने के नाम पर हाथ खड़े कर दे रहे। उनकी समझ में नहीं आ रहा कि क्या करें। केस 2


खजनी निवासी मोहित चौरसिया ने कंडक्टर की भर्ती के लिए पहली बार आवेदन किया था। लेकिन समय पर सूचना नहीं मिलने से चयन से वंचित रह गए। दूसरी बार ऑनलाइन आवेदन के लिए परेशान हैं। वेबसाइट ही नहीं खुल रही। आवेदन को लेकर परेशान हैं। वेबसाइट नहीं खलने का मामला संज्ञान में आया है। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में अभ्यर्थियों की इस समस्याओं को चेयरमैन के समक्ष उठाया गया है। जल्द ही समाधान कराया जाएगा। पीके तिवारी, आरएम गोरखपुर रीजन

Posted By: Inextlive