प्याज की कीमतें अब अपने दाम से ग्राहकों के आंसू निकालने लगी है. खुदरा के बाद थोक मंडी में प्याज की कीमतों ने अर्धशतक लगा लिया. बुधवार को महेवा थोक मंडी में प्याल 50 से 60 रुपये प्रति किलो बिकी.


गोरखपुर (ब्यूरो)। वहीं खुदरा बाजार में प्याज 60 से 70 रुपये प्रति किलो बिका। पिछले दो दिनों में प्याज के थोक व फुटकर भाव में 20 रुपये किलो की बढोतरी हुई है। पिछले एक महीने तक खुदरा बाजार में प्याज की कीमत 35 से 40 रुपये किलो के बीच बनी हुई थी। वहीं थोक मंडी में यह 24 से 30 रुपये किलो के बीच बिक रहा था, लेकिन पिछले सप्ताह से प्याज की आवक में अचानक गिरावट आ गई है। आम दिनों में मंडी में प्याज की 10 से 12 गाडिय़ों से 300 से 350 टन प्याज मंडी पहुंचता है। बुधवार को तीन गाडिय़ों में करीब 90 टन ही प्याज थोक मंडी में पहुंचा। जो आम दिनों के आवक की तुलना में 25 से 30 फीसदी है।दो दिन में 20 रुपये उछला
प्याज की आवक कम होने से थोक मंडी में प्याज के दाम में दो दिनों में करीब 10 से 20 रुपये प्रति किलो का उछाल आया है। वहीं फुटकर में प्याज की कीमत 60 से 70 रुपये प्रति किलो के बीच रही। प्याज के थोक व्यापारी राकेश ने बताया कि प्याज की फसल अब खत्म होने को है। ऐसे में मांग की तुलना में आवक कम होने से प्याज की दाम में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। नासिक मंडी में ही प्याज 45 से 50 रुपये किलो के बीच बिक रहा है। इसका असर स्थानीय मंडियों में पडऩे लगा है।अचानक प्याज के भाव में इजाफा होने से सभी लोग परेशान है। दाम बढ़ते ही फुटकर में भी प्याज के दाम आसमान छूने लगे हैं। - राकेश श्रीवास्तव, कस्टमर पहले प्याज 35 से 40 रुपए प्रति किलो बिक रहा था। अब कीमत में अचानक उछाल आ गया है। फुटकर व्यापारियों ने भी इसका फायदा उठाना शुरू कर दिया है। - सपना सिंह, कस्टमर

Posted By: Inextlive