- होम साइंस की पड़ताल में अब तक कुल 35 कालेजों को भेज गया नोटिस

GORAKHPUR : टीचर एक, लेकिन पढ़ाती हैं नौ कालेजेज में। एक वक्त में ही देवरिया के 3, महराजगंज, कुशीनगर, बस्ती के 1-1 कॉलेज और गोरखपुर में भी स्टूडेंट्स इनसे ज्ञान पाते हैं। इस बात का खुलासा किया है डीडीयूजीयू के वीसी प्रो। अशोक कुमार ने। उन्होंने बताया कि अब तक पकड़ में आई ऐसी टीचर्स की पहली सूची में 10 महिला टीचर्स के नाम हैं जो कुल 35 अलग-अलग कालेजों में पढ़ा रही हैं। कई कालेजों में गृह विज्ञान विषय के प्रवक्ता के रूप में अनुमोदित इन शिक्षकों की दूसरी सूची भी लगभग तैयार है। जिसमें 53 महिला शिक्षक कुल 111 कालेजों के लिए अनुमोदित हैं। पिछले कई सालों से हो रहे इस खेल का खुलासा बीते दिनों मूल्यांकन के दौरान गृह विज्ञान की परीक्षकों का अभाव के वक्त हुआ। शक होने पर जब टीचर्स की लिस्ट मंगाई गई तो एक ही टीचर कई कालेजों में होने का पता चला।

यहीं हैं महिला टीचर्स जो

टीचर कॉलेज

डॉ। किरन यादव 9

कु। शालिनी 7

राजेश्वरी पांडेय 4

डॉ। रश्मि सक्सेना 3

सुनीता सिंह, सौदामिनी सिंह, डॉ। ज्योतिका पांडेय, दीपाली श्रीवास्तव, डॉ। स्वाती पुरवार व डॉ। अनीता सिंह। 2

Posted By: Inextlive