रेलवे को एक और कामयाबी, टिकट दलाल चढ़ा हत्थे
- रिजर्वेशन टिकट के साथ कैश भी हुआ बरामद
- आनंदनगर में रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : टिकट दलालों पर अंकुश लगाने के लिए की जा रही रेलवे की मेहनत रंग ला रही है। इस सीरीज में फ्राइडे को एक बार फिर बड़ी कामयाबी हाथ लगी। पैसेंजर्स को कंफर्म टिकट के बदले पैसा ऐंठने और रेलवे को चूना लगाने वाले एक और टिकट दलाल को विजिलेंस और आरपीएफ की ज्वाइंट टीम ने नौगढ़ स्टेशन से धर दबोचा। इसके पास से बड़ी तादाद में टिकट और कैश बरामद हुआ है। पकड़े गए दलाल को आईपीएफ आनंदनगर के हवाले कर दिया गया है। दोपहर 2.30 पर पकड़ा गया दलालरेलवे की ओर से दलालों पर अंकुश लगाने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें नौगढ़ स्टेशन पर आरपीएफ और विजिलेंस की टीम ने छापेमारी की। सीपीआरओ आलोक कुमार सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान नौगढ़ स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर पर एक संदिग्ध को पकड़ा गया। चेकिंग के दौरान उसके पास से 2 पीआरएस टिकट, 11 कैंसिल टिकट, 5 तत्काल और 6 ई-टिकट के साथ 6600 रुपए कैश बरामद किया गया। सोर्सज की मानें तो पकड़े गए दलाल का नाम रहमुद्दीन है और उसके खिलाफ आनंदनगर पोस्ट पर रेलवे एक्ट की धारा 143 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।