- छत के कुंडे से लटकती मिली डेड बॉडी

- सिपाही भर्ती की परीक्षा में आए थे कम नंबर

GORAKHPUR : कैंट एरिया के इंदिरा नगर में किरायेदार सुनील ने खुदकुशी कर ली। उसकी डेड बॉडी फंदे से झूलती मिली। दोपहर तक दरवाजा न खुलने पर साथियों को जानकारी मिली। पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के दोस्तों ने आरोप लगाया कि सिपाही भर्ती में निराश होने से युवक ने खुदकुशी की। इसके पहले चिलुआताल एरिया के चिऊटहा निवासी युवक ने जान दी थी।

दोपहर तक दरवाजा न खुलने पर हुआ शक

गगहा एरिया के गंगाचक निवासी हरिश्चंद्र का बेटा सुनील इंदिरा नगर मोहल्ले में रहकर तैयारी कर रहा था। उसने सीताराम यादव के मकान में किराये पर कमरा लिया था। ट्यूज्डे को सुबह ही सुनील घर से बाहर नहीं निकला। सुनील के बगल में भी कई छात्र अलग- अलग टीनशेड के कमरों में रहते हैं। उन लोगों ने झांककर देखा तो सुनील की डेड बॉडी फंदे से झूल रही थी। एस्बेस्टॉस सीट को कसने के लिए लगी पाइप में रस्सी से उसने फंदा लगा लिया था। कुर्सी के सहारे उसने गले में फंदा फंसाया था।

चचेरे भाई ने गड़बड़ी को ठहराया जिम्मेदार

सुनील के मौत की सूचना पर चचेरा भाई अनिल पहुंचा। उसने पुलिसवालों को बताया कि काफी दिनों से सुनील भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहा था। मेरिट में सेलेक्शन न होने से वह काफी निराश था। उसने इसकी जानकारी फैमिली मेंबर्स को भी दी। उसका एक प्राइवेट हॉस्पिटल में उपचार चल रहा था। यहां बता दें कि चिलुआताल एरिया के चिऊटहा में एक युवक ने खुदकुशी कर ली थी। दो दिन पहले हुई घटना से आक्रोशित अभ्यर्थियों ने सोनौली हाइवे जाम करके प्रदर्शन किया था।

युवक की खुदकुशी के मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। घरवालों का कहना है कि वह कई दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था।

Posted By: Inextlive