कच्ची से मौत पर भड़के लोग, लगाया जाम
-कच्ची शराब पीने से पिपराइच एरिया में अधेड़ की मौत
-गुस्साई पब्लिक ने दो सिपाहियों पर कच्ची कारोबारियों को शह देने का लगाया आरोप GORAKHPUR: कच्ची शराब पीने से पिपराइच एरिया में एक व्यक्ति की मौत पर लोग आक्रोशित हो गए। गुस्साए लोगों ने दो सिपाहियों पर कच्ची कारोबारियों को शह देने का आरोप लगाते हुए विजय चौक पर शव रखकर जाम लगा दिया। मामले की जानकारी होने पर पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया और लोगों को समझाबुझा कर शांत कराया। मौके से फरार हुए कारोबारीपिपराइच एरिया के वार्ड नंबर नौ निवासी विजय प्रसाद (55) वेंस्डे मॉर्निग वार्ड नंबर दस स्थित कब्रिस्तान के पीछे कच्ची शराब पीने गया। शराब पीने के बाद वह वहीं सो गया। आस-पास के लोगों ने समझा की नशे की हालत में वह सोया हुआ है। लगभग तीन बजे एक युवक ने उसे जगाने की कोशिश की लेकिन उसके शरीर में कोई हलचल नहीं होने पर उसे शंका हुई। तत्काल उसने विजय के फैमिली मेंबर्स को सूचना दी। जानकरी होने पर फैमिली मेंबर्स मौके पर पहुंच गए। इसी दौरान कच्ची कारोबारी मौका पाकर वहां से भाग निकले। विजय की मौत की खबर से कस्बे में हड़कंप मच गया।
शव रख लगाया जामआक्रोशित पब्लिक ने विजय चौक स्थित कप्तानगंज मार्ग के पास शव रखकर जाम लगा दिया। साथ ही शव पर कच्ची का गैलन रखकर विरोध जताया। सूचना पर सीओ चौरीचौरा, थाने की पुलिस और एसडीएम नेहा प्रकाश मौके पर पहुंच गई। उन्होंने पीडि़त लोगों को किसान दुर्घटना बीमा के तहत आर्थिक सहायता और आरोपियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब जाकर लोगों ने जाम हटाया।
पुलिस की सह पर फलफूल रहा कारोबार कच्ची के कारोबारी कुशीनगर के सोहरौना से शराब लाकर पिपराइच में बेचते हैं। आरोप है कि पुलिस की शह पर यह धंधा जोरों से फलफूल रहा है। इन कारोबारियों के खिलाफ यदि पब्लिक शिकायत करती है तो पुलिस उनकी नहीं सुनती। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जाएगा। जाम को हटा लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। बृजेश तिवारी, एसओ, पिपराइच