कहर बनकर आई 'तूफानी बारिश', एक की मौत
- 35 हजार घरों में पूरी रात रहा अंधेरा, पानी के लिए तरसे लोग
- रामजानकीनगर, जेलरोड, साई फीडर और करीम नगर फीडर रहे रात भर बंद - चिलुआताल एरिया के सिक्टौर, बेलदारी टोले में पेड़ गिरने से बुजुर्ग महिला की मौत GORAKHPUR: तेज धूप और तपिश से परेशान गोरखपुराइट्स को बुधवार हुई तूफानी बारिश शहरवासियों के लिए कहर बनकर आई। दिन भर उमस और तेज धूप के बाद देर शाम हवाओं ने रुख बदला तो लोगों के सामने फिर से मुश्किलें खड़ी हो गई। चिलुआताल में जहां एक शीशम का पेड़ गिरने से एक बुजुर्ग महिला की जान चली गई। वहीं शहर में लगे दर्जनों बिजली के पोल गिरने व तार टूटने की वजह से कई इलाकों में रात भर बिजली सप्लाई नहीं हो सकी। इसकी वजह से रात भर करीब 35000 घरों में अंधेरा छाया रहा और लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ा।पेड़ गिरने से हुई बुजुर्ग की मौत
सिक्टौर के बेलदारी टोला निवासी बुजुर्ग तीरथा देवी मानीराम रेलवे स्टेशन के सामने झोपड़ी में रहती थी। महिला की झोपड़ी के पास शीशम का पेड़ था। शुक्रवार की रात करीब साढ़े आठ बजे अचानक आए आंधी-पानी से पेड़ महिला की झोपड़ी पर गिर पड़ा। पेड़ और दीवार की ईटों के बीच दबी महिला काफी देर तक तड़पती रही। बारिश बंद होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकले तो पेड़ गिरा देखा। करीब जाने पर मालूम हुआ कि तीरथा देवी दबी पड़ी है। आनन-फानन में महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हल्का लेखपाल दिनेश तिवारी और कानूनगो बीके सिन्हा ने घटना की रिपोर्ट प्रशासन को भेज दी है। बुजुर्ग महिला तीन बेटों की शादी हो चुकी है। वह अपने-अपने परिवार के साथ गांव में रहते हैं।
19 घंटे गुल रही बिजली आंधी-पानी के कहर से लोगों का जीना दुश्वार हो गया। शुक्रवार की रात और शनिवार दिन में आई आंधी और पानी से शहर के लगभग 35 हजार घरों में अंधेरा छा गया। इस तूफानी बारिश की वजह से लोगों को 19 घंटे बिजली कटौती से दो-चार होना पड़ा। शहर के उत्तरी छोर के लगभग 70 प्रतिशत एरिया में शुक्रवार की रात 10 बजे बिजली कटी तो शनिवार की शाम 5 बजे बिजली व्यवस्था बहाल हो सकी। राप्तीनगर में सबसे अधिक परेशानीयूं तो आंधी और पानी के कहर से सभी को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मगर इसका सबसे ज्यादा असर राप्तीनगर सब स्टेशन से जुड़े रामजानकीनगर मोहल्ले में देखने को मिला। यहां बिजली सप्लाई करने वाले फीडर का तार टूटने से पूरे एरिया की बिजली गुल हो गई। विभागीय कर्मचारियों की कड़ी मशक्कत के बाद शनिवार की सुबह 11 बजे बिजली सप्लाई बहाल हो सकी। यही हाल करीमनगर फीडर का भी रहा, जहां तार टूटने की वजह से घरों में अंधेरा छाया रहा।
दोबारा गुल हो गई बिजली शनिवार की दोपहर करीमनगर फीडर पर तार सही करके बिजली सप्लाई चालू की गई थी। इस बीच दस मिनट बाद ही अचानक फिर से आंधी आ गई, जिससे इलाके की बिजली दोबारा कट गई। इसके बाद दोपहर करीब दो बजे बिजली सप्लाई बहाल हो सकी। वहीं जेल रोड पर पोल टूटने के कारण जेल गेट के सामने और शाहपुर आवास विकास कॉलोनी में पूरी रात बिजली नहीं आई। साई फीडर का भी तार टूटने के कारण नगर निगम आफिस, अलहदादपुर, मियां बाजार और घोषकंपनी चौराहा की बिजली व्यवस्था बधित रही। पानी को तरसे लोगबिजली व्यवस्था देर शाम तक बहाल हुई, इस बीच लोगों को पानी की जबरदस्त किल्लत का सामना करना पड़ा। रात में ही बिजली चली जाने से लोगों के घरों में पानी नहीं भरा जा सका, इसकी वजह से सुबह होते-होते लोगों की टंकियां खाली हो गई। इस दौरान सबसे ज्यादा दिक्कत ऑफिस जाने वाले लोगों को फेस करनी पड़ी। जिन्हें पानी के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।
एरिया प्रभावित पब्लिक रामजानकी नगर- 7000 जेल रोड- 13000 साई फीडर - 10000 करीमनगर - 5000