पूर्वांचल एमडी के निर्देश पर बिलिंग एजेंसी के मीटर रीडर्स की लापरवाही की जांच शुरू हो गई है. मामले में लापरवाही सामने आने के बाद रविवार को चीफ इंजीनियर के नेतृत्व में एसई एक्सईएन एसडीओ जेई और बिजली कर्मचारियों ने सिटी के विभिन्न एरिया में डोर-टू-डोर मीटर रीडिंग की जांच की. इस दौरान करीब 450 मीटर की जांच की गई.


गोरखपुर (ब्यूरो)। बिलिंग एजेंसी के मीटर रीडर्स के खेल का सच जानने के लिए रविवार को बिजली निगम के अफसरों ने शहर के विभिन्न एरिया में 'एक दिन मीटर रीडिंग के नामÓ अभियान की शुरुआत की। इस दौरान मोहद्दीपुर, बक्शीपुर, टाउनहाल, रुस्तमपुर, तारामंडल, खोराबार और राप्तीनगर एरिया में अभियान के माध्यम से लोगों के घरों पर पहुंचकर मीटर रीडिंग की जांच की। इस दौरान करीब 450 मीटरों की जांच की गई। एसई शहर ई। लोकेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि घरों के परिसर में लगे मीटर रीडिंग ली गई। पिछले महीने के मास्टर डाटा से मिलाकर करवाया जाएगा। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive